राजस्थान के इस जिले में बनेगा एयरपोर्ट, बढ़ेगा रोजगार और जमीन की कीमतें
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2644742

राजस्थान के इस जिले में बनेगा एयरपोर्ट, बढ़ेगा रोजगार और जमीन की कीमतें

Kota News: राजस्थान के कोटा में एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट  बनाने के लिए पहला टेंडर जारी कर दिया है. जल्द ही इसका काम शुरू होने वाला है.

Kota News

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के लोग लंबे समय से एयरपोर्ट की मांग कर रहे थे, जो अब पूरी होने वाली है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने ग्रीनफील्ड एयरपोर्ट  बनाने के लिए पहला टेंडर जारी कर दिया है, जिसमें 467.67 करोड़ रुपये खर्च हो सकते हैं. 

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, केंद्रीय उड्डयन मंत्री राममोहन नायडू ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को इस बात की जानाकरी दी कि टेंडर प्रक्रिया तीन महीनों में पूरी हो जाएगी. इसके बाद एयरपोर्ट बनाने का काम शुरू होगा. एयरपोर्ट बनने से कोटा के विकास को पंख मिल जाएंगे. जल्द ही लोग कोटा से अपने शहर के लिए उड़ान भर सकेंगे.
 
एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने 467.67 करोड़ रुपये का टेंडर पास कर दिया है, जिसमें रनवे भी बनेगा.   बिल जमा करने की आखिरी तारीख 11 अप्रैल है और  टेंडर 17 अप्रैल को खोला जाएगा. 
 
कोटा एयरपोर्ट निदेशक तुलसीराम मीणा के मुताबिक, यह टेंडर EPC मोड पर आधारित होगा. इसके अलावा 630 करोड़ रुपये का एक और टेंडर सिटी साइड निर्माण के लिए 15-20 फरवरी के बीच जारी होने की आशंका है. 

इससे कोटा एयरपोर्ट बनने से इलाके में विकास होगा. साथ ही आसपास की जमीनों की कीमतें भी तेजी से बढ़ेंगी, जिससे लोगों को काफी फायदा मिलेगा. एयरपोर्ट बनने से लोगों को यात्रा के लिए दूसरे शहरों में एयरपोर्ट पर जाना नहीं बढ़ेगा. इससे लोगों का पैसे और रुपये बचेंगे.  

एयरपोर्ट बनने से दूसरे राज्यों और शहरों से लोगों को व्यापार और पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा. इससे स्थानीय दुकानदारों, होटल व्यवसायियों और व्यापारियों को लाभ मिलेगा. इससे आर्थिक स्थिति बेहतर होगी. इस निर्माण कार्य को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया, जिसका काम जल्द पूरा करने के निर्देश दिए हैं.

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सरकार ने इस परियोजना को प्राथमिकता दी और 127 करोड़ रुपये मंजूर किए हैं. इससे विकास कार्य को तेजी मिलेगी. 

Trending news