Sikar News: प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट के खिलाफ लोगों में आक्रोश, एसडीएम को दिया ज्ञापन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2644427

Sikar News: प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट के खिलाफ लोगों में आक्रोश, एसडीएम को दिया ज्ञापन

सीकर जिले के परसरामपुरा स्थित एसकेएस रिको औद्योगिक क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में संचालित प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट में अनियमिताओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला.

Sikar News: प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट के खिलाफ लोगों में आक्रोश, एसडीएम को दिया ज्ञापन

Sikar News: सीकर जिले के परसरामपुरा स्थित एसकेएस रिको औद्योगिक क्षेत्र की आवासीय कॉलोनी में संचालित प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट में अनियमिताओं के खिलाफ लोगों में आक्रोश देखने को मिला. सरगोठ ग्राम पंचायत के वाशिंदों ने प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट पर कार्यवाही के लिए रींगस उपखंड अधिकारी बृजेश कुमार को ज्ञापन दिया. 

ज्ञापन में बताया कि एसकेएस रिको औद्योगिक क्षेत्र में अंबिका धर्म कांटे के पीछे स्थित आवासीय कॉलोनी में संचालित प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट पर्यावरण और जन स्वास्थ्य के लिए गंभीर खतरा बना हुआ है प्लांट से निकलने वाले हानिकारक तत्वों से वायु प्रदुषण बढ़ रहा है जिससे स्थानीय लोगों को सांस लेने में भी दिक्कत हो रही है. 

प्लांट से निकलने वाला अपशिष्ट पदार्थ खुले में छोड़ा जा रहा है जिससे जल प्रदूषण के साथ ही भूमिगत जल भी दूषित हो रहा है. प्लांट की अस्वास्थ्यकर गतिविधियों से क्षेत्र में बिमारियों का खतरा बढ़ गया है. 

लोगों ने आरोप लगाया कि रिसाइक्लिंग प्लांट का संचालन पर्यावरणीय मानकों और सरकारी नियमों के विपरित किया जा रहा है. जिसकी प्रदुषण नियंत्रण बोर्ड से जांच करवाकर तत्काल कार्रवाई की जाए. स्थानीय लोगों ने चेतावनी दी कि प्रशासन प्लांट के खिलाफ कार्रवाई नहीं करेगा तो मजबूरन जन आंदोलन का रास्ता अपनाना पड़ेगा. एसडीएम बृजेश कुमार ने अवैध प्लास्टिक रिसाइक्लिंग प्लांट के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया.

ये भी पढ़ें- Udaipur: झगड़ा सुलझाने गई पुलिस को खुद की जान बचाना पड़ा भारी, सरपंच ने रची ऐसी साजिश, ग्रामीणों ने छतों पर चढ़कर की पत्थरबाजी

 

Trending news