Kota News: तनाव मुक्त करने के लिए कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे जिला कलेक्टर, पूछे गए सवालों का किया समाधान
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2644230

Kota News: तनाव मुक्त करने के लिए कोचिंग स्टूडेंट्स के बीच पहुंचे जिला कलेक्टर, पूछे गए सवालों का किया समाधान

Kota News: कोटा जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी बुधवार को सीएडी सर्किल स्थित एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग विद्यार्थियों की क्लास में पहुंचे. उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सवाल पूछे और जिला कलेक्टर ने उनकी शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया. 

 

Kota News

Kota News: राजस्थान के कोटा जिले में जिला कलेक्टर डॉ. रविंद्र गोस्वामी बुधवार को सीएडी सर्किल स्थित एक कोचिंग संस्थान में कोचिंग विद्यार्थियों की क्लास में पहुंचे. उन्होंने परीक्षा से पहले की तैयारी के लिए जरूरी मेथड्स एवं ध्यान में रखने योग्य बातें विद्यार्थियों के साथ साझा की. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan news: एल्विश यादव केस में खाचरियावास के बेटे से भी क्या पुलिस करेगी सवाल

उन्होंने बच्चों को मोटिवेट किया. इस दौरान विद्यार्थियों ने भी सवाल पूछे और जिला कलेक्टर ने उनकी शंकाओं एवं जिज्ञासाओं का समाधान किया. उन्होंने कहा कि स्टूडेंट्स को अपना अटेंशन स्पान समझना चाहिए. इसके अनुसार ही प्लानिंग करनी चाहिए. हम कितनी देर पढ़ सकते हैं. 

यह समझते हुए ही छोटी-छोटी प्लानिंग करें. ऐसे में एग्जीक्यूशन अच्छा हो सकेगा. आउटपुट ज्यादा आएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि बड़ी प्लानिंग की जगह छोटे स्पेल में प्लानिंग करें और उसका एग्जीक्यूशन करें. कलेक्टर रविंद्र गोस्वामी ने विद्यार्थियों को पढ़ाई में मन लगाने और हमेशा नई ऊर्जा में खुद को महसूस करने की सीख दी. 

साथ ही उन्होंने विद्यार्थियों से सेल्फ डाउट, बैकलॉग, टेस्ट प्रिपेरेशन, रिवीजन जैसे विषयों पर भी टिप्स दिए. उन्होंने कहा कि हमें पढ़ने के तरीके के बारे में सोचना चाहिए. विद्यार्थी स्मार्टली रिवीजन करें. उन्होंने कहा कि जब क्लास नहीं हो, तो रिवीजन पर ध्यान देना चाहिए.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

जालोर में बजरी के अवैध खनन के मामले में भीनमाल पुलिस ने कार्रवाई की. SP के निर्देशन में भीनमाल पुलिस ने बजरी के अवैध खनन पर कार्रवाई करते हुए दासपा गांव के बांडी नदी से सटे बजरी से भरे 6 ट्रैक्टर जप्त किए. पुलिस की कार्रवाई से बजरी के अवैध कारोबार में जुड़े लोगों में हड़कंप मच गया. 

वहीं रामसीन थाना पुलिस ने भी कारवाई करते हुए एक जेसीबी को भी जब्त किया. कार्यवाहक थानाधिकारी गनी मोहम्मद के नेतृत्व में गठित टीम ने दासपा गांव के बांडी नदी के पर कच्चे रास्ते से बजरी से भरे 6 ट्रैक्टरों को जब्त किया. बता दें कि दासपा के पास नदी प्रभाव क्षेत्र में बजरी का बड़ी मात्रा में अवैध खनन होता है. 

कुछ दिनों पूर्व प्रशासन, विभाग और पुलिस की टीम ने यहां कार्रवाई करते हुए डंपर जप्त किए थे, उसके बाद भी दासपा और उसके आसपास के प्रवाह क्षेत्र में भारी मात्रा में बजरी का अवैध खनन होता है. अवैध खनन की सूचना पर पुलिस ने कार्रवाई कर खनन विभाग को सूचना दी.

Trending news