Nagaur News: फर्जी साइन के मामले में नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल के ट्वीट के बाद विपक्ष के नेताओं के साथ ही भाजपा नेताओं ने सीएम भजनलाल से कार्रवाई की मांग की है. इसको लेकर कई नेताओं ने ट्वीट भी किया है.
Trending Photos
Rajasthan News: फर्जी साइन के मामले ने तुल पकड लिया. नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने मामले मे कार्रवाई को लेकर मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री को ट्वीट किया था. अब खींवसर विधायक रेवंतराम डांगा ने भी इस मामले मे भ्रष्टाचारियो के खिलाफ कार्रवाई करने को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा और उर्जा मंत्री हीरालाल नागर को ट्वीट किया है. मामले को लेकर भाजपा प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ ज्योति मिर्धा ने भी खींवसर विधायक के किए ट्वीट पर मुख्यमंत्री व उर्जा मंत्री से मामले में उचित करवाई करने की बात कही है.
वहीं, कांग्रेस ने भी इस मुद्दे को लेकर भाजपा पर निशाना साधा है. भाजपा जिला अध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत ने भी मामले को लेकर ट्वीट किया, तो वहीं कांग्रेस के कार्यकारी जिला अध्यक्ष हनुमान बांगडा ने भी फर्जी साइन से बिल पास करवाने के मामले मे सीबीआई से जांच की मांग की.
बता दें कि खींवसर के धौलियादेर व करनू से दातिणा तक 33 केवी लाइन में फर्जी साइन कर भुगतान उठाने की कोशिश की थी. ठेकेदार औकार सिंह व विद्युत विभाग के अधिकारियों की मिलीभगत से भेड जेईएन सुरेंद्र लोमरोड के फर्जी साइन किए थे.
पढ़ें नागौर की एक और अहम खबर
Nagaur News: ढोल नगाडो के साथ ग्रामीण पहुंचे ज्ञापनों की माला बनाकर जिला कलेक्ट्रेट
नागौर जिले के गुड़ला से हरीमा तक स्वीकृत प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को राजस्व (कटाणी) रास्ता पर बनाने व गोचर जमीन बचाने की मांग कर रहे ग्रामीणों ने अधिकारियों का ध्यान आकर्षण करने के लिए अनूठा तरीका अपनाया. गुड़ला व मालगांव के ग्रामीण ढोल बजाते हुए कलक्ट्रेट पहुंचे तथा पिछले आठ महीने में उनकी ओर से दिए गए 40-50 ज्ञापनों की प्रतियां एक धागे में पिरोकर माला के रूप मे कलक्ट्रेट के पार्क की रैलिंग पर टांग दिए.
ग्रामीणों ने ज्ञापन में बताया कि वे मई 2024 से लगातार जिला प्रशासन को गुड़ला से हरीमा तक बन रही प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क को मालगांव से पहले गुड़ला की तरफ राजस्व रास्ता पर बनाने व गोचर जमीन बचाने की मांग कर रहे हैं, इसके बावजूद सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारी सड़क को कटाणी रास्ता खसरा संख्या 404 को छोड़कर पास पड़ी गोचर जमीन में बनाकर गोचर जमीन के दो टुकड़े करने पर आमदा हैं. इसके विरोध में ग्रामीण 13 फरवरी से अनिश्चितकासलीन क्रमिक भूख हड़ताल करना चाहते हैं, इसकी अनुमति दी जाए. ज्ञापन देने के दौरान ग्रामीण शैतानाराम, कैलाश, हीराराम, डालाराम, कपिल, प्रेमाराम, हरदीनराम, प्रेमाराम, किशनाराम, सीताराम, दिनेश, रामेश्वर, बाबूराम, मदनराम, लिखमाराम, देदाराम सहित बड़ी संख्या में शामिल हुए. ग्रामीणों ने कहा कि जब तक कटाणी रास्ते से सड़क का निर्माण नहीं होगा, तब तक वे अनशन पर बैठे रहेंगे.
ये भी पढ़ें- लोगों के लिए मसीहा था हिस्ट्रीशीटर विरधाराम! अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!