Barmer Smuggler Virdharam: लोगों के लिए मसीहा था हिस्ट्रीशीटर विरधाराम! अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643768

Barmer Smuggler Virdharam: लोगों के लिए मसीहा था हिस्ट्रीशीटर विरधाराम! अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

Barmer News: राजस्थान में पुलिस द्वारा 2 करोड़ की कोठी, 3 लग्जरी बस और एक क्रेटा गाड़ी को सीज करने के 19 घंटे बाद हिस्ट्रीशीटर विरधाराम सियोल की सड़क हादसे में मौत हो गई. वहीं, बुधवार को विरधाराम सियोल की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए.

 

Barmer News Zee Rajasthan

Barmer Smuggler Virdharam Siyol Story: राजस्थान के बाड़मेर जिले में पुलिस ने 10 फरवरी को तस्कर विरधाराम सियोल की 2 करोड़ की कोठी, 3 लग्जरी बस और एक क्रेटा गाड़ी को सीज किया, लेकिन इसके ठीक एक दिन बाद 11 फरवरी को उसकी सड़क हादसे में मौत हो गई. पुलिस कार्रवाई के दौरान वह घर पर नहीं था, बल्कि अपने पूर्वजों का श्राद्ध करने बिहार के गया जा रहा था, तभी रास्ते में यह हादसा हुआ. बुधवार को उसके अंतिम संस्कार में भारी जनसैलाब उमड़ा, जिससे इलाके में चर्चा का माहौल बन गया.

बुधवार को बाड़मेर जिले में विरधाराम सियोल का अंतिम संस्कार हुआ, जिसमें भारी भीड़ उमड़ी. अंतिम संस्कार में शामिल लोगों ने उसे मददगार और हंसमुख इंसान बताया. स्थानीय लोगों का कहना था कि कानून की नजर में भले ही वह तस्कर था, लेकिन जरूरतमंदों की सहायता करने में हमेशा आगे रहता था. विरधाराम की ऐसी अचानक मौत की किसी ने कल्पना भी नहीं की थी, जिससे इलाके में शोक और चर्चा का माहौल बना हुआ है.

सोशल मीडिया पर विरधाराम सियोल के खिलाफ हुई पुलिस कार्रवाई को लेकर कई पोस्ट वायरल हो रहे हैं. इनमें विरधाराम के गांव में बने आलीशान मकान की तस्वीरें और वीडियो शामिल हैं. इसके अलावा, कुछ लोगों ने उसकी अंतिम यात्रा की तस्वीरें और वीडियो भी शेयर किए हैं, जिनमें भारी भीड़ दिखाई दे रही है. इन पोस्ट्स में लिखा गया है कि अंतिम यात्रा में उमड़ी भीड़ यह साबित कर रही है कि विरधाराम सियोल किस प्रकार का इंसान था.

विरधाराम से करीबी लोगों ने बताया कि वह पिछले कुछ दिनों से पुलिस की कार्रवाई और कारोबार में मंदी से परेशान था. उसे किसी ने सलाह दी थी कि उसके अतृप्त पूर्वजों का प्रकोप उस पर है, इसलिए उसे बिहार के गया में तर्पण करना चाहिए. इसी कारण वह सोमवार की शाम अपने रिश्तेदारों के साथ सियोल से बिहार के गया के लिए रवाना हुआ था. हालांकि, 11 फरवरी की सुबह करीब 5 से 7 बजे के बीच कानपुर के पास उसकी स्विफ्ट कार दुर्घटनाग्रस्त हो गई. हादसे में विरधाराम की मौत हो गई, जबकि उसके साथी घायल हो गए. उसकी मौत के बाद परिवार में मातम छा गया. वहीं, कुछ लोगों ने दबी जुबान में कहा कि जैसी करनी, वैसी भरनी.

बता दें कि विरधाराम सियोल बाड़मेर जिले के गाला बेरी गांव का रहने वाला था. उसके खिलाफ सदर कोतवाली, बायतु समेत राजस्थान के विभिन्न थानों में कुल 10 मामले दर्ज थे, जिनमें पुलिस ने हाल ही में उसे गिरफ्तार किया था. हालांकि, वह फिलहाल जमानत पर जेल से बाहर था.

ये भी पढ़ें- अपना वैलेंटाइन डे बनाना है special, तो पार्टनर के साथ इन 5 जगहों को जरूर करें एक्सप्लोर 

राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!

Trending news