Khatu Shyam Ji: खाटू लक्खी मेले से पहले दी गई ये चेतावनी, लोगों में मच गया हड़कंप
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643742

Khatu Shyam Ji: खाटू लक्खी मेले से पहले दी गई ये चेतावनी, लोगों में मच गया हड़कंप

Khatu Shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले से पहले लोगों को चेतावनी दे दी गई है, जिससे हड़कंप मच गया है. टीआई राहड़ ने कहा भारी नुकसान हो सकता है. 

Khatu Shyam Ji (खाटू श्याम जी)

Khatu Shyam Ji: सीकर जिले के खाटूश्यामजी कस्बे में बाबा श्याम के वार्षिक लक्खी मेले को देखते हुए प्रशासन सख्त हो गया है. 

पुलिस अधीक्षक भुवन भूषण यादव के आदेश पर सीकर पुलिस टीम के टीआई सुभाष चन्द्र राहड़ के नेतृत्व में खाटूश्यामजी जाने वाले एनएच-52 मांडा मोड़ से लेकर खाटूधाम तक सड़क मार्ग, कस्बे में बाबा श्याम के दर्शन मार्ग और बाजार में हो रहे अतिक्रमण के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है. 

टीआई राहड़ जो अपनी सख्त कार्यशैली के लिए जिले में 'सिंगम' के नाम से मशहूर हैं. इन्होंने अतिक्रमणकारियों पर शिकंजा कसते हुए सख्त चेतावनी दी है कि सार्वजनिक स्थानों पर अवैध कब्जे बर्दाश्त नहीं किए जाएंगे. 

खाटूधाम में लगने वाले अस्थाई अतिक्रमण को हटाने के लिए प्रशासन और पुलिस की संयुक्त टीम मुस्तैद है. गौरतलब है कि बाबा श्याम का वार्षिक फाल्गुन मेला इस बार 1 से 11 मार्च तक आयोजित होगा.

लाखों श्रद्धालुओं के खाटूधाम पहुंचने की संभावना को देखते हुए प्रशासन यातायात व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए कदम उठा रहा है. सड़क मार्ग को अतिक्रमण मुक्त करने के साथ ही सुरक्षा के भी कड़े इंतजाम किए जा रहे हैं. 

टीआई राहड़ ने कहा कि श्रद्धालुओं की सुविधा सर्वोपरि है और कोई भी अव्यवस्था बर्दाश्त नहीं की जाएगी. प्रशासन की इस कार्रवाई से स्थानीय लोगों और व्यापारियों में हलचल देखी जा रही है. 

टीआई राहड स्थानीय पुलिस थाना का जाब्ता, आरएसी बटालियन का जाब्ता लेकर थाने से फ्लैग मार्च निकालते हुए दुकानदारों का एक सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि बार-बार चेतावनी नहीं दी जाएगी. अगर बाहर सामान मिला तो जब्ती के साथ-साथ नुकसान भी हो सकता है, जिसका खामियाजा स्वयं को भुगतना पड़ेगा. 

यह भी पढ़ेंः 
श्मशान में मिला जलता हुआ शव, पहचान सिर्फ चांदी की बिछिया और स्पोट्‌र्स शूज 
पुलिस से बचते-बचते तस्कर को आया हार्ट अटैक, फोन पर परिवार से कर रहा था बात 

Trending news