Rajasthan News: यूट्यूबर एल्विश यादव की गाड़ी के आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के वीडियो को लेकर खाचरियावास के बेटे के खिलाफ केस दर्ज करने के मामले पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी प्रतिक्रिया दी.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के जयपुर में यूट्यूबर एल्विश यादव की गाड़ी के आगे चल रही पुलिस एस्कॉर्ट गाड़ी के वीडियो को लेकर जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ ने कहा कि राजस्थान पुलिस ने कोई सुरक्षा नहीं दी, ये एक प्रोपोगेंडा है.
यह भी पढ़ें- IPL 2025 के लिए SMS स्टेडियम मैदान के पास मौजूद बिल्डिंग की छत भी फ्री नहीं
साथ ही पुलिस कमिश्नर ने ये भी कहा कि जल्द ही एल्विश यादव और उसके साथ गाड़ी में बैठे प्रताप सिंह खाचरियावास के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया जाएगा. जब पुलिस ने खाचरियावास के बेटे के खिलाफ FIR दर्ज करने की बात कही, तो पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास भी बोलने से खुद को रोक नहीं पाए.
दरअसल एल्विश यादव के आगे चल रही राजस्थान पुलिस की डायल 112 गाड़ी का वीडियो सोमवार को सामने आया और वीडियो में एल्विश के साथ गाड़ी में पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास का बेटा भी मौजूद था. वीडियो में एल्विश यादव के गाड़ी को पुलिस की 3 अलग-अलग गाड़ियां एस्कॉर्ट करती हुई दिखाई दीं.
बेटे पर केस की बात पर खाचरियावास ने दी प्रतिक्रिया
जयपुर पुलिस कमिश्नर बीजू जॉर्ज जोसेफ के द्वारा खाचरियावास के बेटे के खिलाफ केस दर्ज करने के मामले पर प्रताप सिंह खाचरियावास ने अपनी प्रतिक्रिया दी. प्रताप सिंह खाचरियावास ने कहा कि मेरे बेटे के सोशल मीडिया अकाउंट्स पर वो वीडियो भी नहीं है.
एल्विश मेरे बेटे के पास आता है और मिलता रहता है, तो ये बहुत छोटी बात है. अगर एल्विश मेरे बेटे के पास आता है और उसके आगे चेतक चल रही है, तो चेतक क्यों चल रही है. पुलिस कह रही है कि हमने नहीं दी, तो अपने आप ही चल रही होगी या इसका जवाब एल्विश यादव दे.