Rajasthan News: एक हसीन देसूरी नाल जो चुंबक की तरह खींच लेती है जिंदगी, डिप्टी CM दीया कुमारी भी जता चुकी हैं चिंता
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2643249

Rajasthan News: एक हसीन देसूरी नाल जो चुंबक की तरह खींच लेती है जिंदगी, डिप्टी CM दीया कुमारी भी जता चुकी हैं चिंता

Rajasthan News: पाली जिले में देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग पर एक और बड़ा हादसा हो गया. दरअसल महाकुंभ से पाली के कोसेलाव गांव लौट रही बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. देसूरी-चारभुजा के बीच 8 किलोमीटर का खतरनाक घाट है. देसूरी नाल में 12 खतरनाक मोड़ हैं, जो हर पल हादसे को न्योता देता है. 

 

Desuri Valley

Rajasthan News: राजस्थान के पाली जिले में देसूरी-चारभुजा नाल मार्ग पर एक और बड़ा हादसा हो गया. दरअसल महाकुंभ से पाली के कोसेलाव गांव लौट रही बस ब्रेक फेल होने के कारण अनियंत्रित होकर पलट गई. इस हादसे में करीब 30 यात्रियों को चोटें आईं हैं. वहीं एक मासूम बच्चे का हाथ भी कट गया. बता दें कि यह पहली बार नहीं हुआ है कि जब देसूरी घाटी में हादसा हुआ हो, इससे पहले भी इस घाटी में कई बड़े हादसे हो चुके हैं.

यह भी पढ़ें- Rajasthan: महाकुंभ से लौट रही निजी बस राजसमंद में दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में...

खतरनाक मोड़ों से घिरा रास्ता

देसूरी-चारभुजा के बीच 8 किलोमीटर का खतरनाक घाट है.  देसूरी नाल में 12 खतरनाक मोड़ हैं, जो हर पल हादसे को न्योता देता है. ढलान में 5 सकरी पुलिया भी बनी हुई है. यहां के मोड़ S और L आकार के हैं, जो कि बेहद खतरनाक हैं. यहां सड़क की चौड़ाई भी महज 5.50 मीटर ही है. सड़क के एक तरफ करीब 50 फीट तक गहरी खाई है.

दिसंबर में हुआ था दर्दनाक हादसा

बता दें कि बीते साल दिसंबर महीने में चारभूजा से देसूरी की तरफ आ रही छात्रों से भरी एक स्कूली बस देसूरी नाल के पंजाब मोड़ के पास ब्रेक फेल होने से अनियंत्रित होकर पलट गई थी. बस में कुल 62 छात्र-छात्राएं और टीचर सवार थे. हादसे में तीन छात्राओं की मौके पर ही मौत हो गई थी और 16 बच्चे घायल हुए थे. इसमें से एक गंभीर रूप से घायल हुआ था. 

2007 में हुआ था सबसे बड़ा हादसा

इस दर्दनाक हादसे के बाद सरकार एक्टिव मोड पर आई थी. खुद उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने घाट क्षेत्र का निरीक्षण किया था. डिप्टी CM दीया कुमारी ने निरीक्षण के दौरान अधिकारियों को सड़क के चौड़ाईकरण, क्रॉस बैरियर, रंबल स्ट्रिप लगाने और एलिवेटेड रोड की डीपीआर बनवाने के निर्देश दिए थे. 

साल 2007 में यहां सबसे बड़ा दर्दनाक सड़क हादसा हुआ था. इसमें लगभग 90 व्यक्तियों की जान गई थी. देसूरी नाल संघर्ष समिति का दावा है कि अब तक 1000 से अधिक लोगों की दुर्घटनाओं में मौत हो चुकी है.

सालों से यहां हो रहा एक्सीडेंट

5 सितंबर 2023 को निजी बस पलटने से 23 यात्री घायल, 12 अप्रैल 2023 में रोडवेज बस दुर्घनाग्रस्त में 10 लोग घायल, 23 अगस्त 2019 में एसिड से भरा टैंकर वैन पर पलटने से 9 लोगों की मौत, 29 जून 2017 को बस पलटने से 1 महिला की मौत और 24 घायल, अक्टूबर 2016 में डंपर के ब्रेकफेल होने से चालक फंसा.

30 अक्टूबर 2015 को बस टकराने से 49 लोग घायल, 28 मई 2015 को रोडवेज पलटने से आधा दर्जन लोग घायल, 13 दिसंबर 2014 को ट्रैक्टर-ट्रॉली पलटने से 7 लोगों की मौत, 20 मार्च 2014 को कार पलटने से 8 यात्री घायल, 28 मार्च 2013 को टैंकर पलटने से चालक की मौत हुई थी.

Trending news