Kirori Lal Meena News : राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी की वफादार हैं और मामला अब राष्ट्रीय नेतृत्व के भी संज्ञान में हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इन मामले का जल्द ही समाधान हो जाएगा. आपको बता दें कि किरोड़ी अपनी तरफ से राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष को कारण बतायो नोटिस का जवाब दे ही चुके हैं.
Trending Photos
Kirori Lal Meena News : राज्यसभा सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने मुताबिक किरोड़ी लाल मीणा बीजेपी की वफादार हैं और मामला अब राष्ट्रीय नेतृत्व के भी संज्ञान में हैं. ऐसे में उम्मीद है कि इन मामले का जल्द ही समाधान हो जाएगा. आपको बता दें कि किरोड़ी अपनी तरफ से राजस्थान प्रदेशाध्यक्ष को कारण बतायो नोटिस का जवाब दे ही चुके हैं.
मंत्री किरोड़ीलाल मीणा के नोटिस प्रकरण पर सांसद घनश्याम तिवाड़ी ने कहा कि फ़ोन टैपिंग का सिस्टम पूरे देश में बना हुआ है, लेकिन अधिकारियों को सिर्फ़ अपराधियों के फ़ोन टैप करने का अधिकार है. किरोड़ी लाल मीणा का मामला अब राष्ट्रीय नेतृत्व के संज्ञान में है, अब मामला जल्द निपट जाएगा.
तिवाड़ी ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने कौन से मुद्दें सरकार के सामने रखे, उसकी जानकारी मुझे नहीं है लेकिन मैं ये जानता हूं. कि मीणा भाजपा के प्रति वफादार हैं और इस मामले का समाधान जल्द होगा. आपको बता दें कि किरोड़ी लाल मीणा ने कारण बताओ नोटिस का जवाब देते हुए कहा था कि-
मेरा फोन टैप हो रहा है, इसका इनपुट मुझे मिला था. मैंने मीडिया में किसी से भी ये बात नहीं की एक सामाजिक कार्यक्रम में अपनी बात रखी जो किसी ने वायरल कर दी. मैं हमेशा पार्टी के लिए काम करता रहा हूं. मैं पार्टी का अनुशासित सिपाही हूं.
इससे पहले किरोड़ी ने कहा थी कि मैंने भ्रष्टाचार के मामले उठाए थे. 50 फर्जी थानेदारों को गिरफ्तार किया गया. मैंने जब कहा कि ये परीक्षा रद्द करो तो सरकान ने मेरी बात नहीं मानी. उल्टा सरकार की तरफ से जैसा पिछले राज में हुआ करता था वैसा ही हो रहा है. चप्पे चप्पे पर मेरे लिए सीआईडी लगायी जा रही है. मेरा टेलीफोन भी रिकॉर्ड किया जा रहा है. मुझे कोई फर्क नहीं पड़ता.
मंत्री महोदय के इस बयान के बाद पार्टी की तरफ से कारण बताओ नोटिस जारी किया गया था. जिसका जवाब किरोड़ी लाल मीणा ने दिया है.