Khairthal Crime News: राजस्थान के खैरथल के भिवाड़ी में एक खौफनाक मामला सामने आया है, जहां एक छोटी सी चीज की लालच में जिगरी यार ही हत्यारा बन गया. उसने बड़ी बेरहमी से अपने ही दोस्त को मौत के घाट उतार दिया.
Trending Photos
Rajasthan News: खैरथल के भिवाड़ी के फूलबाग थाना अंतर्गत 7 फरवरी को मिले एक अधेड़ के शव के मामले में पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या में शामिल एक आरोपी को गिरफ्तार करते हुए हत्या की वजह का खुलासा किया है. खुलासा भी हैरान करने वाला है. हत्या में शामिल कोई और नहीं बल्कि, मृतक निरंजन शाह का दोस्त अमित ही निकला. हत्यारे अमित ने महज एक छोटे से मोबाइल फोन की चाह में हत्या की वारदात को अंजाम दे डाला.
थानाधिकारी देवेंद्र शर्मा ने बताया कि मृतक निरंजन शाह और आरोपी अमित दोनों ही शराब के आदि थे. घटना वाले दिन भी दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी. शराब पीने के बाद दोनों चिल्ड्रन पार्क में आ गए, जहां मृतक का मोबाइल फोन आरोपी ने छीन लिया, जिसको लेकर दोनों में कहासुनी हो गई. कहासुनी के दौरान ही हत्यारे अमित ने पत्थर से मृतक निरंजन के सिर में वार कर उसे मौत के घाट उतार दिया.
पढ़ें खैरथल की एक और अहम खबर
Khairthal News: कार वाशिंग वालो से मांगी रंगदारी
आपने अक्सर रंगदारी की शिकायत को लेकर बड़े व्यापारी को सामने आते देखा होगा, लेकिन भिवाड़ी में आज हड़कंप मच गया, जब सोसाइटियों में गाड़ी साफ करने वाले नहीं पहुंचे. भिवाड़ी की एक सोसाइटी में करीब 40 से ज्यादा कार वॉशर अचानक नहीं आने से लोगों में चर्चा बन गई. जब कार वॉश करने वालों से बात की, तो हैरान करने वाला खुलासा सामने आया. कार वॉश करने वालों ने बताया कि आज सुबह एक कार में बैठकर कुछ लोग आए थे और उनसे महीने के 200 रुपए की मांग करने लगे. महीने में 200 रुपए नहीं देने की एवज में उनके साथ मारपीट की धमकी देने लगे. लोगो ने बताया कि रविवार को भी ये लोग आए थे, लेकिन आज जब दोबारा रंगदारी मांगने वाले लोग गेट पर पहुंचे, तो सभी कार वॉशर में दहशत में आ गए और सोसाइटी के बाहर से ही लौट गए. हालांकि, ये खबर सोसाइटी में आग की तरह फैल गई और सोसाइटी के लोग इन गरीब मजदूरों के सपोर्ट में आकर खड़े हो गए.
रिपोर्टर - कुलदीप मावर
ये भी पढ़ें- संवैधानिक आयोग है या गूंगी-बहरी संस्था, पेपर लीक मामले को लेकर हाईकोर्ट सख्त
राजस्थान की ताज़ा ख़बरों के लिए ज़ी न्यूज़ से जुड़े रहें! यहाँ पढ़ें Rajasthan News और पाएं Latest Rajasthan News हर पल की जानकारी। राजस्थान की हर खबर सबसे पहले आपके पास, क्योंकि हम रखते हैं आपको हर पल के लिए तैयार। जुड़े रहें हमारे साथ और बने रहें अपडेटेड!