Rajasthan Politics: 'डबल इंजन की सरकार को घमंड...', नरेश मीणा से न मिलने देने पर भड़के राजेन्द्र गुढ़ा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2642346

Rajasthan Politics: 'डबल इंजन की सरकार को घमंड...', नरेश मीणा से न मिलने देने पर भड़के राजेन्द्र गुढ़ा

Rajasthan News: राजेंद्र गुढ़ा टोंक थप्पड़ कांड में जेल में बंद नरेश मीना से मिलने गए थे, जहां उनकी नरेश मीना से मुलाकात नहीं हो पाई. इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने तल्ख बयान दिया है, वहीं गहलोत सरकार में खलबली मचाने वाली लाल डायरी को लेकर भी राजेंद्र गुढ़ा ने बात की.

 

Tonk News Zee Rajasthan

Rajasthan News: गहलोत सरकार में मंत्री रहे राजेंद्र गुढ़ा अपने मुखर बयानों के लिए पहचाने जाते हैं. अब राजेंद्र मीणा ने फिर अपने एक बयान से सियासत में खलबली मचाने की कोशिश की है. पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा समरावता थप्पड़ कांड में टोंक जेल में बंद नरेश मीना से मुलाकात करने पहुंचे, मगर राजेंद्र गुढ़ा की नरेश मीना से मुलाकात हो नहीं पाई. इसके बाद राजेंद्र गुढ़ा ने सरकार पर तीखा हमला बोला. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि जेल और पुलिस प्रशासन से बात करने के बाद ही झुंझुनूं से टोंक आया था, मगर नियमों का हवाला देकर नरेश मीना से मिलने नहीं दिया, लेकिन हम शासन- प्रशासन और पुलिस को तानाशाही नहीं करने देंगे. राजेंद्र गुढ़ा ने प्रशासन के अलावा सरकार पर भी हमला बोला.

डबल इंजन सरकार को घमंड आ गया- राजेंद्र गुढ़ा
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने जेल में नरेश मीना से मुलाकात नहीं होने पर कहा कि डबल इंजन की सरकार को घमंड आ गया है. नरेश मीना पूर्वी राजस्थान के यूथ लीडर हैं, सरकार ने उनको तीन महीने से जेल में डाल रखा है. उन्होंने कहा कि अगर यह मुझको नरेश मीना से मिलने देते तो ठीक था, मगर अब आज से मैं भी इस आंदोलन में शामिल हो गया हूं. उन्होंने कहा कि यह सरकार भ्रष्टाचार में डूबी है. नरेश मीणा ने गलती कुछ की और उन पर धारा कुछ और लगा दी गई. हम नरेश को न्याय दिलाने के लिए विधानसभा तक पैदल मार्च करेंगे.

मैंने तो सौंप दी लाल डायरी- राजेंद्र गुढ़ा
पूर्व मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने गहलोत सरकार में खलबली मचाने वाली लाल डायरी का भी जिक्र किया. राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि मैंने तो वो लाल डायरी प्रधानमंत्री और अमित शाह को दे दी, अब कार्रवाई क्यों नहीं करते? राजेंद्र गुढ़ा ने कहा कि सब मिले हुए हैं. गुढ़ा ने किरोड़ी लाल मीणा की नाराजगी को लेकर कहा कि बाबा ने 5 साल कांग्रेस सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन किया. किसी की निजी जिंदगी में ताकझांक का अधिकार किसी को नहीं होता. आज यह लोग जो कर रहे है.

रिपोर्टर- पुरुषोत्तम जोशी

ये भी पढ़ें- मेरा अब्दुल अलग है! बाप बनने से 3 दिन पहले युवक ने कर दिया ऐसा कांड, सदमे में पत्नी

Trending news