Alwar News: अलवर कोतवाली पुलिस की बड़ी लापरवाही! बुजुर्ग के घर में 1.30 लाख की चोरी के बावजूद दो महीने तक मामला दर्ज नहीं किया गया. पीड़ित की लगातार गुहार के बाद पुलिस हरकत में आई और अब जांच शुरू हुई है. सवाल ये- क्या अब मिलेगा इंसाफ या फिर होगी लीपापोती?
Trending Photos
Rajasthan News: अलवर कोतवाली पुलिस की कार्यशैली पर फिर से सवाल खड़े हो गए हैं. पेंडिंग केस निपटाने की हड़बड़ी में पुलिस ने एक बुजुर्ग के घर हुई चोरी के मामले को दो महीने तक ठंडे बस्ते में डाल दिया. फजीहत होने के बाद अब पुलिस हरकत में आई है और मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी गई है.
जानकारी के मुताबिक, अलवर शहर कोतवाली थाना क्षेत्र में 13 दिसंबर 2024 को एक बुजुर्ग के घर चोरी की वारदात हुई थी. पीड़ित अवतार सिंह, जो स्कीम नंबर 10 के निवासी हैं, ने बताया कि उस दिन उनके घर के बाहर दो फेरीवाले घूम रहे थे. उन्होंने पीड़ित को भरोसे में लेकर कहा कि वे उनका गेट का लॉक ठीक कर देंगे. इसी दौरान, एक फेरीवाले ने बुजुर्ग की आंखों में किसी गहरे रंग का पदार्थ डाल दिया, जिससे उनकी आंखों के आगे अंधेरा छा गया. इसी मौके का फायदा उठाकर ठगों ने उनकी अलमारी से करीब 1 लाख 30 हजार रुपये निकाल लिए और फरार हो गए.
वारदात के बाद अवतार सिंह ने तुरंत कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराने पहुंचे, लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया. अधिकारियों ने उन्हें यह कहकर वापस भेज दिया कि वे पहले जांच करेंगे और फिर मामला दर्ज करेंगे. मगर दो महीने तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. जब पीड़ित ने बार-बार गुहार लगाई, तब जाकर मामला दर्ज किया गया.
अब जब पुलिस पर सवाल उठने लगे, तो कोतवाली थाना हरकत में आया और जांच शुरू कर दी. पुलिस अब यह पता लगाने में जुटी है कि ठग कौन थे और उन्होंने ठगी की यह साजिश कैसे रची. हालांकि, दो महीने बीत जाने के कारण जांच में मुश्किलें आ सकती हैं.
ये भी पढ़ें- राजस्थान में मौसम की आंख मिचौली जारी, जानें आगामी सप्ताह कैसा रहेगा मौसम का हाल?
Reported By- स्वदेश कपिल