Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक अनोखी शादी हुई, जिसमें दुल्हन ने ट्राईसाइकिल पर एंट्री ली और दूल्हे ने अपने पैरों से वरमाला पहनाई. ये देख लोगों की आंखों में पानी आ गया.
Trending Photos
Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में एक अनोखी शादी देखने को मिली, जिसको लेकर पूरे राज्य में इसकी चर्चा हो रही है. दरअसल, उदयपुर में स्थित नारायण सेवा संस्थान हर साल दिव्यांग लड़के और लड़कियों की शादी करवाता है.
वहीं, यहां की एक शादी सु्र्खियों में छाई हुई है क्योंकि इस विवाह में दुल्हन ने ट्राईसाइकिल पर एंट्री ली और दूल्हे ने अपने पैरों से वरमाला पहनाई. ये देख लोगों की आंखों में पानी आ गया.
दूल्हे का नाम धर्मदास है और दुल्हन का नाम रेशमा है. दूल्हा धर्मदास के जन्म से दोनों हाथ नहीं है और दुल्हन रेशमा का कमर का नीचे का हिस्सा काम नहीं करता है. दूल्हा धर्मदास मध्य प्रदेश का निवासी है, जिसनें दिव्यांग होने के बाद भी 12वीं तक पढ़ाई की और उसके बाद कंप्यूटर ऑपरेटर और प्रिंटिंग प्रेस में काम करने लगा. धर्मदास अपने पैरों से सारा काम करता है.
धर्मदास को टीवी से नारायण सेवा संस्थान के बारे में जानकारी मिली. इसके बाद उन्होंने कांटेक्ट किया तो एक व्हाट्सएप ग्रुप के जरिए धर्मदास की बातचीत रेशमा से होने लगी.
वहीं, दोनों में बात करते-करते दोस्ती हो गई और इसके बाद प्यार हो गया. इसके बारे में दोनों ने परिवार के लोगों को बताया और परिवार की सहमति से उदयपुर में ही नारायण सेवा संस्थान द्वारा आयोजित सामूहिक विवाह समारोह में शादी कर ली.
इस शादी के बाद दोनों काफी सु्र्खियों में हैं. साथ ही दोनों काफी खुश हैं. नारायण सेवा संस्थान कई सालों से संचालित है, जो दिव्यांग लोगों के ऑपरेशन करवाता है. साथ ही दिव्यांग लोगों की शादी करवाता है.