Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगों की पेंशन आनी बंद हो सकती है. अब 15 फरवरी तक अगर वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया तो इन सभी पेंशनधारियों की पेंशन बंद हो सकती है.
Trending Photos
Dungarpur News: राजस्थान के डूंगरपुर जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन के तहत हजारों लोगो की पेंशन पर तलवार लटक सकती है. डूंगरपुर जिले में 2 लाख 7 हजार 107 पेंशनधारियों में से एक लाख 74 हजार 129 पेंशनधारियों ने अब तक वार्षिक सत्यापन करवाया है जबकि 32 हजार 978 पेंशनधारियों ने सत्यापन नहीं करवाया है.
जबकि सरकार ने सत्यापन करवाने की अवधि को दो बार बदला है. इधर अब 15 फरवरी तक अगर वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया गया तो इन सभी पेंशनधारियों की पेंशन बंद हो सकती है.
सरकार की ओर से सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के माध्यम से सामाजिक सुरक्षा योजना में विभिन्न पेंशन दी जाती है लेकिन पेंशन के लिए हर साल उस व्यक्ति को अपना वार्षिक सत्यापन करवाना होता है. सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के कार्यवाहक उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि डूंगरपुर जिले में 2 लाख 7 हजार 107 पेंशनर है. इसमें से एक लाख 74 हजार 129 पेंशनरों ने अपना वार्षिक सत्यापन करवा लिया है लेकिन 32 हजार 978 पेंशनधारी ऐसे हैं, जिन्होंने अभी तक अपना वार्षिक सत्यापन नहीं करवाया है.
आइए जानते हैं किस ब्लॉक में कितने पेंशनर्स ने नहीं करवाया सत्यापन
ब्लॉक | कुल पेंशनर | बाकी पेंशनर |
आसपुर | 19848 | 2727 |
बिछीवाड़ा | 22357 | 3083 |
चिखली | 15274 | 2457 |
दोवड़ा | 16230 | 2786 |
डूंगरपुर ग्रामीण | 19084 | 2450 |
गलियाकोट | 17962 | 3158 |
झोंथरी | 15467 | 2935 |
साबला | 19140 | 3108 |
सागवाड़ा ग्रामीण | 33776 | 5637 |
सीमलवाड़ा | 20200 | 2980 |
डूंगरपुर शहर | 3881 | 579 |
सागवाडा शहर | 3888 | 1078 |
कुल | 207107 | 32978 |
सरकार ने सत्यापन करवाने की डेट में दो बार किया परिवर्तन
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग डूंगरपुर के कार्यवाहक उपनिदेशक निदेशक अशोक शर्मा ने बताया कि पहले सत्यापन करवाने की अंतिम तिथि 31 दिसंबर 2024 थी. वहीं, इसके बाद सरकार ने इस अवधि को एक माह और बढ़ाते हुए 31 जनवरी 2025 की. वहीं, इस दौरान भी हजारो पेंशनधारियो ने अपना वार्षिक सत्यापन नहीं कराया.
इसके बाद सरकार एक बार फिर अवधि बढ़ाते हुए अंतिम तिथि 15 फरवरी की है. इधर अब अगर 15 फरवरी तक सत्यापन से वंचित पेंशनधारी अपना सत्यापन नहीं करवाते है तो आगे फिर उन्हें अपनी पेंशन से महरूम रहना पड़ेगा.
बहराल डूंगरपुर जिले का सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग व जिला प्रशासन शेष पेंशनर्स का सत्यापन करवाने के लिए प्रयास कर रहा है लेकिन निर्धारित तारीख 15 फरवरी तक यदि पेंशनर्स अपना सत्यापन नहीं करवाते है, उनकी सामाजिक सुरक्षा पेंशन पर तलवार लटक सकती है. खैर अब देखने वाली बात होगी कि शेष दिनों में कितने पेंशनर्स अपना सत्यापन करवाकर सामाजिक पेंशन योजना का लाभ उठाते हैं.