Pratapgarh News: 250 क्विंटल गेहूं लेकर हुआ था फरार, चार साल तक देता रहा चकमा, हरियाणा में पुलिस ने दबोचा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641632

Pratapgarh News: 250 क्विंटल गेहूं लेकर हुआ था फरार, चार साल तक देता रहा चकमा, हरियाणा में पुलिस ने दबोचा

Pratapgarh News: प्रतापगढ़ पुलिस ने 250 क्विंटल गेहूं गबन कर फरार ट्रक चालक शब्बीर खान को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार किया. 2020 में व्यापारी से ठगी कर ट्रक समेत लापता हुआ आरोपी चार साल तक पुलिस को चकमा देता रहा. अब पुलिस उससे पूरी साजिश की जानकारी जुटा रही है.

 

Pratapgarh News

Rajasthan News: प्रतापगढ़ पुलिस को चार साल पुराने गबन के मामले में बड़ी सफलता मिली है. पुलिस ने 250 क्विंटल गेहूं खुर्द-बुर्द कर फरार चल रहे ट्रक चालक शब्बीर खान मेव को हरियाणा के नूंह से गिरफ्तार कर लिया है. यह आरोपी लंबे समय से पुलिस की पकड़ से बाहर था, लेकिन आखिरकार मुखबिर की सूचना पर उसे दबोच लिया गया. पुलिस अब उससे यह पता लगाने में जुटी है कि गायब किया गया गेहूं कहां बेचा गया और इसमें कौन-कौन शामिल था.

व्यापारी से किया धोखा, गेहूं लेकर हुआ फरार
सुहागपुरा थाना अधिकारी छबिलाल के अनुसार, 15 जुलाई 2020 को घाटोल निवासी व्यापारी अमन वगैरिया ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी. अमन वगैरिया अनाज खरीद-बेचने का कारोबार करता है. उसने पुणे की एक फर्म को 250 क्विंटल गेहूं बेचने का सौदा किया और 11 जुलाई को एक ट्रक में भरकर इसे पुणे रवाना किया.

इस ट्रक को हरियाणा निवासी शब्बीर खान मेव चला रहा था. उसने व्यापारी को भरोसा दिलाया कि 13 जुलाई तक गेहूं पुणे पहुंच जाएगा. लेकिन जब व्यापारी ने फर्म से संपर्क किया तो पता चला कि गेहूं वहां पहुंचा ही नहीं. उसने ट्रक चालक को फोन किया तो मोबाइल स्विच ऑफ मिला. जब ट्रांसपोर्ट कंपनी से जानकारी मांगी गई, तो उन्होंने भी कोई ठोस जवाब नहीं दिया.

चार साल से पुलिस को दे रहा था चकमा
पुलिस ने इस मामले में शब्बीर खान की लगातार तलाश की, लेकिन वह फरार था. आखिरकार मुखबिर से सूचना मिलने पर हरियाणा के नूंह से उसे गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस अब उससे पूछताछ कर रही है कि गेहूं कहां और किसे बेचा गया, और इस गबन में कौन-कौन शामिल था.

ये भी पढ़ें- Churu News: सगाई से लौट रहे थे 3 भाई, हो गई मौत, गाड़ी काटकर निकाले शव
Reported By- हितेष उपाध्याय

Trending news