Pratapgarh News: प्रतापगढ़ में कैबिनेट मंत्री हेमन्त मीणा और सभापति रामकन्या गुर्जर ने विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास किया. टैगोर पार्क, अटल पार्क और सड़कों के डामरीकरण सहित कई कार्यों को स्वीकृति मिली. सरकार का दावा—शहर का सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाएं होंगी और मजबूत.
Trending Photos
Rajasthan News: प्रतापगढ़ नगर में विकास कार्यों को गति देने के उद्देश्य से राजस्थान सरकार के कैबिनेट राजस्व मंत्री हेमन्त मीणा एवं नगर परिषद की सभापति रामकन्या गुर्जर के कर-कमलों से विभिन्न विकास कार्यों का भूमि पूजन एवं शिलान्यास संपन्न हुआ. यह कार्यक्रम कल देर शाम शहर के अशोक नगर स्थित सामुदायिक भवन के पीछे आयोजित किया गया.
इस अवसर पर नगर परिषद के आयुक्त ललित सिंह राठौड़ ने बताया कि नगर में विकास कार्यों को मजबूत करने के लिए विभिन्न परियोजनाओं पर कार्य प्रारंभ किया जा रहा है. इनमें प्रमुख रूप से वार्ड नंबर 37 में टैगोर पार्क की बाउंड्री वॉल और सौंदर्यीकरण कार्य, वार्ड नंबर 25, अशोक नगर में गार्डन की बाउंड्री वॉल तथा रिलायंस पैट्रोल पंप के सामने पुलिया के पास अटल पार्क की बाउंड्री वॉल का निर्माण कार्य शामिल है.
इसके अलावा, अशोक नगर एवं गौतम नगर में डामरीकरण कार्य का भी भूमि पूजन एवं शिलान्यास किया गया. इस अवसर पर मंत्री हेमन्त मीणा ने कहा कि सरकार आमजन की सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रतिबद्ध है और इसी दिशा में इन विकास कार्यों को स्वीकृति दी गई है. उन्होंने कहा कि नगर परिषद द्वारा किए जा रहे ये कार्य शहर के सौंदर्यीकरण और मूलभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे.
नगर परिषद की सभापति रामकन्या गुर्जर ने कहा कि यह परिषद की प्राथमिकता है कि शहर के प्रत्येक वार्ड में आवश्यक विकास कार्य तेजी से पूरे किए जाएं. उन्होंने आमजन से अपील की कि वे नगर के विकास में सहयोग करें और स्वच्छता बनाए रखने में अपना योगदान दें. इस कार्यक्रम में नगर परिषद के अधिकारी, स्थानीय जनप्रतिनिधि, सामाजिक कार्यकर्ता एवं बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे.
ये भी पढ़ें- Jalore News: ACB ने खंगाले दस्तावेज, जालौर को-ऑपरेटिव बैंक में घोटाले की जांच तेज
Reported By- हितेष उपाध्याय