Rajasthan Crime: सीकर जिले के गोकुलपूरा थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: सीकर जिले के गोकुलपूरा थाना इलाके के ग्रामीण क्षेत्र में नाबालिग लड़की के साथ गैंगरेप का मामला सामने आया है. घटना 8 फरवरी की बताई जा रही है. आरोपियों में से एक नाबालिग को निरुद्ध कर लिया गया है, जबकि तीन अन्य की तलाश जारी है.
गोकुलपुरा थाने में पीड़िता की मां ने शिकायत दी है, जिसके बाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज करके अनुसंधान शुरू कर दिया है. पुलिस के मुताबिक नाबालिग की मां ने चार लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दी है कि आरोपियों में से तीन पर आरोप है कि नाबालिग लड़की को उसके ही गांव से अपने साथ गाड़ी में लेकर गए थे.
इसके बाद गाड़ी में उसके साथ गैंगरेप किया. घटना के दौरान नामजद लोगों ने नाबालिग लड़की का अश्लील वीडियो भी रिकॉर्ड कर लिया, जिसे वायरल करने और लड़की को जान से मारने की धमकी देकर भी गैंगरेप किया. घटना के बाद आरोपी नाबालिग को झुंझुनू जिले में ग्रामीण क्षेत्र में छोड़कर फरार हो गए.
परिजन ही नाबालिग को वहां से लेकर आए. फिलहाल मामले में पुलिस ने नाबालिग का मेडिकल करवाया है. पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है. गोकुलपुरा थानाधिकारी प्रीति बेनीवाल ने बताया कि एक नाबालिग को हिरासत में लिया है, अन्य तीन आरोपियों की तलाश की जा रही है.
पुलिस टीम दबिश दे रही हैं, जानकारी अनुसार नाबालिग लड़की की उम्र करीब 16 से 17 साल है, जो दसवीं कक्षा तक पढ़ी लिखी है. गैंगरेप करने वाले आरोपियों में एक आरोपी नाबालिग लड़की के गांव का ही रहने वाला है. तीन आरोपी झुन्झुनू जिले की बताए जा रहे है, जिनको पुलिस तलाश कर रही है.