Rajasthani Mayra: मायरे में 1.51 करोड़ कैश, सोना, चांदी और प्लॉट... भाइयों ने लुटाया बहन पर प्यार, तोहफे देख लोगों की फटी रह गईं आंखे
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641372

Rajasthani Mayra: मायरे में 1.51 करोड़ कैश, सोना, चांदी और प्लॉट... भाइयों ने लुटाया बहन पर प्यार, तोहफे देख लोगों की फटी रह गईं आंखे

Rajasthani Wedding: राजस्थान के नागौर की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें लड़की के  3 भाइयों ने बहन के घर जाकर करोड़ों के तोहफे दे डाले. रामबक्स खोजा ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर अपनी एकलौती के ससुराल वालों को 1.51 करोड़ रुपये, सोना, चांदी और प्लॉट दिए.

Rajasthani Mayra: मायरे में 1.51 करोड़ कैश, सोना, चांदी और प्लॉट... भाइयों ने लुटाया बहन पर प्यार, तोहफे देख लोगों की फटी रह गईं आंखे

Rajasthani Mayra: राजस्थान के नागौर की एक शादी चर्चा का विषय बनी हुई है. इसमें लड़की के  3 भाइयों ने ससुराल वालों को करोड़ों के तोहफे दे डाले. रामबक्स खोजा ने अपने तीन बेटों के साथ मिलकर अपनी एकलौती बेटी के ससुराल जाकर 1.51 करोड़ रुपये, सोना, चांदी और प्लॉट दिए. 

राजस्थान के नागौर में एकलौती बहन के तीन भाइयों की तरफ से 3 करोड़ रुपये का मायरा मिला, जो शादी के कुल खर्च से कई गुना ज्यादा है. भाईयों ने परिवार वालों को 1.51 करोड़ रुपये, सोना, चांदी और प्लॉट दिए. अब इसका वीडियों तेजी से वायरल हो रहा है.

नागौर शहर के हनुमान बाग में रहने वाले किसान रामबक्स खोजा ने अपनी बेटी को मायरे में दिल खोलकर तोहफे दिए है. खोजा के तीन बेटे और एक बेटी है. उनके दो बेटे सरकारी शिक्षक हैं, जबकि तीसरा एक निजी कंपनी में कार्यरत है. खोजा अपने तीन बेटों के साथ नागौर के हनुमान बाग में रहते है. उनकी इकलौती बेटी की शादी राजस्थान के फरदोद गांव के निवासी शिक्षक मदनलाल से हुई है.

बेटी के बच्चों की शादी के दौरान रामबख्श अपने परिवार, रिश्तेदारों समेत कुल 2,000 लोगों के साथ अपनी बेटी के घर पहुंचे थे. तीनों भाइयों ने एकजुट होकर अपनी बहन बिरजया को दुपट्टा ओढ़ाया और समारोह की शुरुआत की. रस्म के दौरान उनकी बहन को 1 करोड़ 51 लाख रुपये नकद, 30 तोला सोना, पांच किलोग्राम चांदी और नागौर शहर में दो प्लाट दिए.

नागौर में मुगलों के समय से मायरा की परंपरा प्रचलित है और काफी पॉपुलर है. यहां अक्सर करोड़ों के मायरे का प्रचलन देखने को मिलता है. मायरा को भात कहा जाता है. जब बहन के बच्चों की शादी होती है तो मामा लोग अपनी बहन और उसके बच्चों के लिए तोहफे लेकर जाते हैं.

Trending news