Rajasthan Live News: तीन सौ से अधिक प्रिंसिपल की होगी पदोन्नति, RPSC सदस्य प्रो.अय्यूब खान की अध्यक्षता में बैठक
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2641105

Rajasthan Live News: तीन सौ से अधिक प्रिंसिपल की होगी पदोन्नति, RPSC सदस्य प्रो.अय्यूब खान की अध्यक्षता में बैठक

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर में रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने RPSC चेयरमैन को किया तलब. बीकानेर शिक्षा विभाग में तैनात प्रिंसीपल के लिए अच्छी खबर तीन सौ अधिक प्रिंसीपल की होगे पदोन्नति

Rajasthan Live News: तीन सौ से अधिक प्रिंसिपल की होगी पदोन्नति, RPSC सदस्य प्रो.अय्यूब खान की अध्यक्षता में बैठक
LIVE Blog

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा आज जयपुर में रहेंगे. वहीं दूसरी तरफ एसआई भर्ती पेपर लीक मामले में हाईकोर्ट ने RPSC चेयरमैन को किया तलब. जयपुर में होने वाले आईफा अवॉर्ड को लेकर आज उच्च स्तरीय बैठक होगी. बीकानेर शिक्षा विभाग में तैनात प्रिंसीपल के लिए अच्छी खबर तीन सौ अधिक प्रिंसीपल की होगे पदोन्नति.

11 February 2025
16:41 PM

Rajasthan Live News: भाजपा प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मदन राठौड़ ने सदन ने किया सवाल. राज्यसभा में राष्ट्रीय आयुष मिशन (NAM) के प्रभाव और क्रियान्वयन को लेकर किया सवाल. जिस पर आयुष मंत्री प्रतापराव गणपतराव जाधव ने जवाब रखते हुए सदन को आयुष स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ बनाने और ग्रामीण व आदिवासी क्षेत्रों तक पहुंच सुनिश्चित करने के प्रयासों से अवगत कराया.

15:55 PM

Rajasthan Live News: एसआई भर्ती-2021 पेपर लीक से जुड़ा मामला कोर्ट ने एडीजी वीके सिंह को भी कहा एसओजी है जांच एजेंसी, उसने भर्ती रद्द करने की सिफारिश की क्या जांच एजेंसी को है ऐसी सिफारिश का अधिकार.

15:54 PM

Rajasthan Live News: कल नाबार्ड जारी करेगा राज्य फोकस पेपर पेपर राज्य की अर्थव्यवस्था के जिला स्तरीय ऋण संभाव्यता को समेकित पेपर का उद्देश्य मूल्यांकन की गई क्षमता के अनुसार जमीनी स्तर पर संस्थागत ऋण प्रवाह को संरेखित करना नाबार्ड द्वारा वित्त वर्ष 2023-24 के दौरान राज्य सरकार, बैंकों, एनबीएफसी और अन्य एजेंसियों को रु 29,000 करोड़ से अधिक की वित्तीय सहायता दी सेमिनार के दौरान नाबार्ड द्वारा गत वर्ष और वर्तमान वर्ष में की गई पहलें और आगामी वित्त वर्ष के लिए ऋण अनुमानों पर चर्चा की जाएगी कार्यक्रम की अध्यक्षता राज्यमंत्री(स्वतंत्र प्रभार)गौतम कुमार दक करेंगे नाबार्ड के मुख्य महाप्रबंधक डॉ.राजीव सिवाच,वरिष्ठ ब्यूरोक्रेटस, आरबीआई, एसएलबीसी, बैंकरों और संबंधित विभागों के अधिकारी होंगे शामिल.

15:53 PM

Rajasthan Live News: जोधपुर माचिया बायोलॉजिकल पार्क में दो युवकों ने टाइगर को किया परेशान टाइगर को परेशान करने का बनाया युवकों ने वीडियो सोशल मीडिया पर भी वीडियो हो रहा है वायरल प्रतिबंधित क्षेत्र में घुस गए दो युवक मामले की चल रही है जांच कड़ी सुरक्षा के बीच आखिर कैसे पहुंच गए युवक टाइगर के बाड़े के पास.

14:41 PM

Rajasthan Live News: नगर पालिका मंडल में बजट बैठक हुई आयोजित, पालिकाध्यक्ष मालूराम मीणा की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक, आगामी वर्ष के लिए 50 करोड़ रुपयों के विकास के कार्यों प्रस्ताव हुए पारित, अधिशाषी अधिकारी मनीष सोनी ने पेश किया वित्तीय वर्ष 2025- 26 का बजट, बैठक में कई पार्षदों ने वार्डों में विकास कर नहीं करवाने के लगाए आरोप, नाली, सड़क निर्माण करने व रोड लाइट लगवाने की उठाई मांग.

14:40 PM

Rajasthan Live News: नगरपालिका किशनगढ़ रेनवाल की बजट बैठक संपन्न, 36 करोड़ 97 लाख रुपए का बजट सर्व सम्मति से पारित, नगरपालिका चेयरमैन अमित कुमार जैन की अध्यक्षता में हुई बजट बैठक, नगरपालिका को D से B केटेगरी में परिवर्तन करने एवं तंबाकू विक्रेताओं को लाइसेंस जारी करने सहित, विभिन्न मुद्दों पर हुई बजट बैठक में चर्चा, अधिशासी अधिकारी सूर्यकांत शर्मा सहित पार्षद रहे मौजूद.

13:38 PM

Rajasthan Live News: सांसद दुष्यंतसिंह ने केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी से की मुलाकात, झालावाड़-कोटा मार्ग की दरा नाल में जाम की समस्या से कराया अवगत, दरा में एक और अंडरपास बनाने की रखी मांग, घंटों जाम में एंबुलेंस फंसने से मरीजों की भी हो जाती है मौत, प्रदेश सरकार की 16 करोड़ की बजट स्वीकृति भी फाइलों में अटकी, NHAI, रेलवे और वन विभाग में समन्वय स्थापित कर अंडरपास बनवाने की मांग की.

13:00 PM

Rajasthan Live News: नहरी पानी की मांग को लेकर किसानों मे रोष, देईखेड़ा थाने पर प्रर्दशन कर जताई नाराजगी, टेल क्षैत्र की माइनरों में नही पहुंच रहा पानी, पानी के अभाव में फसलें सूखने के कगार पर, कापरेन व केशोरायपाटन ब्रांच मे नहीं पहुंचा नहरी पानी, नहरी पानी नहीं पहुंचा तो किसानों ने दी आन्दोलन की चेतावनी.

12:34 PM

Rajasthan Live News: संघ प्रचारक कैलाश चंद ने कहा सेवा में बहुत बड़ा बल है उन्होंने हनुमान जी का उदाहरण देते हुए कहा की सेवा के बदले सब कुछ पा सकते हैं सभी स्वयंसेवक समाज राष्ट्र के लिए सेवा में समर्पित हो.

12:01 PM

Rajasthan Live News: देचू उपखंड मुख्यालय पर आधार कार्ड नहीं बनने के कारण ग्रामीण हो रहे है परेशान. पीछले कई वर्षों से नहीं बन रहे है आधार कार्ड. आधार कार्ड बनवाने के लिए देचू मुख्यालय से दूर भोजाकौर या फिर ठाडिया पंचायत का सफर तय करना पड़ रहा है. आखिर देचू में कब से बनने शुरू होंगे आधार कार्ड, इंतजार में है ग्रामीण और ई मित्र संचालक.

12:00 PM

Rajasthan Live News: किशनगढ़ वाणिज्यिक कर विभाग-SGST का किशनगढ़ में चार फर्मों पर सर्वे मकराना रोड स्थित मार्बल एरिया में हो रही कार्रवाई. GST चोरी की गुप्त सूचना पर हो रहा सर्वे मुख्यालय के निर्देश पर अजमेर कार्यालय कर रहा कार्रवाई कार्यालय की एनफोर्समेंट शाखा के अधिकारी मौके पर मार्बल और डायमंड बिट्स से जुड़ी फर्में SGST के निशाने पर 4 फर्मों का दो ही स्थानों पर हो रहा संचालन पकड़ा अनेक दस्तावेज भी अधिकारियों के लगे हाथ, दस्तावेज का हो रहा मौके पर विश्लेषण.

10:06 AM

Rajasthan Live News: वर्षों से खंडर में तब्दील पटवार घर पंचायत मुख्यालय से 8 किमी दूर कापरेन बैठता है. पटवारी राजस्व संबंधित कार्यों के लिए ग्रामीणों क़ो काटने पड़ते हैं. पटवार घर के चक्कर ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हों पटवारी का ठहराव तो मिले आमजन को राहत. आये दिन पटवारी के अनुपस्थित रहने से ग्रामीण पटवार घर के चक्कर काटने को रहते हैं मजबूर. केशवराय पाटन उपखण्ड के रोटेदा पटवार मंडल का है मामला.

08:49 AM

Rajasthan Live News: तीन सौ से अधिक प्रिंसीपल की होगी पदोन्नति

बीकानेर शिक्षा विभाग में तैनात प्रिंसीपल के लिए अच्छी खबर, तीन सौ से अधिक प्रिंसीपल की होगी पदोन्नति, DEO के पद पर होगी पदोन्नति, RPSC सदस्य प्रो.अय्यूब खान की अध्यक्षता में होगी बैठक, बैठक में डेफर रखे प्रकरणों पर भी मंथन होगा, 10वीं, 12वीं बोर्ड की परीक्षा से पहले प्रक्रिया पूरी होने की संभावना, प्रदेश में DEO के 250 से ज्यादा पद चल रहे खाली, DPC के बाद खाली पद खत्म होने की संभावना.

07:08 AM

Rajasthan Live News: चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार 453 पदों पर होगी भर्ती

चतुर्थ श्रेणी के 52 हजार 453 पदों पर होगी भर्ती, सबसे अधिक शिक्षा विभाग में 25 हजार 549 पदों पर होगी भर्ती, ऑनलाइन आवेदन 21 मार्च से शुरू होंगे, 19 अप्रैल तक किए जा सकेंगे आवेदन, 18 से 21 सितंबर तक होगी परीक्षा, परीक्षा में 120 सवालों में से राजस्थान जीके के 20 सवाल रहेंगे, वहीं बेरोजगारों ने की मांग सिलेबस में राजस्थान जीके का वेटेज 50 फीसदी करने की मांग.

07:07 AM

Rajasthan Live News: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणपति का पंचामृत अभिषेक

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में भगवान गणपति का पंचामृत अभिषेक, भगवान श्रीगणेशजी महाराज का 151 किलो दूध,21 किलो दही, सवा 5किलो घी,21किलो बूरा,शहद,केवड़ा जल, गुलाब जल,केवड़ा इत्र और गुलाब इत्र से अभिषेक,  सर्वप्रथम भगवानश्री का गंगाजल से शुद्ध स्नान होगा, उसके बाद केवड़ा जल, गुलाब जल से अभिषेक होगा, भगवान श्रीगणपति सहस्त्रनाम से 1008मोदक अर्पित होंगे, भगवान श्रीगणेशजी महाराज नवीन पोशाक धारण करेगें, फूल बंगले में विराजमान होकर भगवानश्री के खीर का विशेष भोग लगेगा.

07:05 AM

Rajasthan Live News: सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर में रहेंगे

जयपुर जनसंघ संस्थापक पंडित दीन दयाल उपाध्याय की पुण्यतिथि आज, धानक्या में उपाध्याय की 57 वीं पुण्यतिथि पर पुष्पांजलि और प्रार्थना सभा का होगा आयोजन, सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक दीन दयाल उपाध्याय राष्ट्रीय स्मारक स्थल पर कार्यक्रम, स्मारक पर नि:शुल्क मोतियाबिंद जांच एवं नेत्र लेंस प्रत्यारोपण शिविर लगेगा, प्रार्थना सभा के तहत प्रसिद्ध भजन गायक अपनी प्रस्तुति देंगे, प्रार्थना सभा में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा , उप मुख्यमंत्री दियाकुमारी, विधानसभा अध्यक्ष बासुदेव देवनानी संघ के क्षेत्र प्रचारक निम्बाराम और केबिनेट मंत्री, विधायक एवं सांसद शिरकत करेंगे.

07:03 AM

Rajasthan Live News: मोती डूंगरी गणेश मंदिर में उमड़ी भीड़

मोती डूंगरी गणेश मंदिर में आज पुष्य नक्षत्र पर सुबह 8:00 बजे होगा भगवान श्री गणेश का पंचामृत अभिषेक.

Trending news