Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के मानसरोवर एरिया में आज दिन में सड़क धंस गई. सड़क धंसने से करीब 12 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया. हर साल इस तरह की घटना हो रही है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के जयपुर के मानसरोवर एरिया में बीटू बाइपास चौराहे के पास आज दिन में सड़क धंस गई. सड़क धंसने से करीब 12 से 15 फीट गहरा गड्ढा हो गया.
सड़क धंसने के कारण सीवर लाइन का डेमेज होना बताया जा रहा है. घटना के बाद नगर निगम प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे और वहां से लाइन को रिपेयर करवाने का काम शुरू करवाया है.
जयपुर नगर निगम ग्रेटर के मानसरोवर जोन के एईएन नीरज मीणा ने बताया कि लाइन कैमिकल वेस्ट और दूसरे कारणों से जगह-जगह से डेमेज हो रही है. इसके कारण यहां हर साल इस तरह की घटना हो रही है.
इस लाइन को बदलने के लिए प्रस्ताव भिजवाया जाएगा. उन्होंने बताया लाइन को रिपेयर करने का काम आधे से ज्यादा हो गया है और संभावना है कि देर रात तक लाइन ठीक करके गड्ढे को भर दिया जाएगा. उन्होंने बताया कि आज जब लाइन डेमेज हुई तो इसके कारण सड़क का 15 बाइ 5 फीट का हिस्सा धंस गया था.
बताया जा रहा है कि ये सीवर लाइन को बिछाए 40 साल से भी ज्यादा का समय हो चुका है. पुरानी लाइन होने और आबादी का दबाव बढ़ने के चलते अब यह लाइन जर्जर हो चुकी है. इस कारण यह हर साल टूट रही है. इससे सड़क धंसने की घटनाएं बार-बार हो रही है. 900 एमएम की यह लाइन मानसरोवर के पूरे एरिया के सीवर पानी को देहलवास स्थित सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट तक लेकर जाती है. इससे पहले जुलाई 2024 में भी इसी सीवर लाइन के टूटने से सड़क का एक बड़ा हिस्सा धंस गया था. पिछले 6 साल में ये चौथी बार ऐसा हुआ है, जब सीवर लाइन के डेमेज होने से सड़क धंस गई.