Jaipur News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ‘परीक्षा पर चर्चा’ कार्यक्रम में देशभर के करोड़ों छात्रों को परीक्षा तनाव दूर करने के टिप्स दिए. जयपुर में भी लाइव टेलीकास्ट हुआ, जहां मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री व अधिकारी शामिल रहे. बच्चों ने पीएम से प्रेरणा लेकर परीक्षा को आत्मविश्वास से देने की बात कही.
Trending Photos
Rajasthan News: परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के आठवीं संस्करण का आज देशभर में लाइव टेलीकास्ट किया गया. देश भर के 3 करोड़ से अधिक बच्चों को मोटिवेट करने व उनका परीक्षा फोबिया दूर करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्कूली बच्चों को 1 घंटे के लिए संबोधित किया. राजधानी जयपुर में भी प्रधानमंत्री मोदी के स्कूली बच्चों का मोटिवेट करने के कार्यक्रम को सुनने के लिए मानसरोवर स्थित महात्मा गांधी स्कूल में लाइव टेलीकास्ट प्रोग्राम किया गया. जिसमें मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा शिक्षा मंत्री मदन दिलावर शिक्षा सचिव कृष्ण कुणाल माध्यमिक शिक्षा निदेशक आशीष मोदी सहित दर्जनभर अधिकारियों ने भाग लिया
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बोर्ड परीक्षा से नर्वस होने वाले छात्रों को मोटिवेट करते हुए परीक्षा स्ट्रैस को खत्म करने के कई सारे टिप्स दिए. इस कार्यक्रम में राजस्थान के 37 लाख बच्चों ने रजिस्ट्रेशन करवाया व करीब 70 लाख बच्चों ने इस कार्यक्रम को लाइव देखा. कार्यक्रम को लेकर शिक्षा मंत्री मदन दिलावर ने कहा कि बच्चों का परीक्षा को लेकर होने वाले स्ट्रैस को खत्म करने के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशभर के बच्चों को कई सारे टिप्स दिए. जिससे कि बच्चों की टेंशन तो खत्म होगी उनके परिजनों को भी बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. मदन दिलवार ने कहा कि बोर्ड परीक्षा के दौरान बच्चे परीक्षा का तनाव ले लेते हैं उसे तनाव को खत्म करने के लिए यह एक बेहतरीन कार्यक्रम है. दिलावर ने कोटा में होने वाले सुसाइड केस को लेकर कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थानों को भी अपने बच्चों को यह रेगुलर दिखाना चाहिए.
वहीं कार्यक्रम में शामिल आई होने आई महापौर सौम्या गुर्जर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का बच्चों का स्ट्रैस कम करने के लिए एक बेहतरीन कार्यक्रम है. बच्चों को प्रधानमंत्री जी द्वारा दिए गए टिप्स सीखने चाहिए और नए सिर्फ बच्चों को बल्कि उनके परिजनों को भी सीख कर बच्चों के साथ उसे तरह का बिहेवियर करना चाहिए. जिससे कि बच्चों को परीक्षा में किसी तरह का स्ट्रैस ना मिले. सौम्या गुर्जर ने कहा कि उन्हें भी इस कार्यक्रम में बहुत कुछ सीखने को मिला है.
परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सुनकर बच्चे काफी उत्साहित नजर आए. उन्होंने कहा कि बड़े गर्व की बात है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बच्चों की समस्या सुनने के लिए वह उनका तनाव दूर करने के लिए हमसे रूबरू हुए हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हमें परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम के माध्यम से परीक्षा के स्ट्रैस को लेकर वह टिप्स दिए हैं जिससे कि हम परीक्षा को लेकर किसी तरह की चिंता ना करें और आसानी से एग्जाम दे सकें. परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम से जुड़े बच्चों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यक्रम से रूबरू होकर बेहद खुशी जाहिर की. उत्साहवर्धन के साथ बच्चों ने कहा कि प्रधानमंत्री ने सभी बच्चों को प्रोत्साहित किया है जो कि उन्हें परीक्षा देने में काफी मोटिवेशनल मिलेगा.
ये भी पढ़ें- Rajasthan News: राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों की बागडोर निजी फर्म के हाथों में
Reported By- दिनेश तिवारी