Kota News: युवक के मुंह से निकला झाग, इलाज के दौरान हुई मौत
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640520

Kota News: युवक के मुंह से निकला झाग, इलाज के दौरान हुई मौत

राजस्थान के कोटा जिले में युवक ने खाना नहीं किया. इसके बाद राहुल बेहोश हो गया, जिसके बाद उसके मुंह से जाग आने लगे. आस-पास के लोगो की मदद से चेचट सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉ. ने राहुल की जांच की. 

Rajasthan Crime

Ramganjmandi, Kota News: राजस्थान के कोटा जिले के चेचट कस्बे में एक युवक द्वारा जहर खाकर सुसाइड करने का मामला सामने आया है. 20 वर्षीय युवक की तबियत खराब होने पर परिजन उसे लेकर हॉस्पिटल पहुंचे, जहां पता चला की बेटे ने जहर खाया है, जिसके बाद गंभीर हालत में युवक को झालावाड़ जिला अस्पताल भिजवाया गया. जहां रात करीब 2 बजे इलाज के दौरान मौत हो गई.

मामला रविवार देर रात चेचट कस्बे का है. मृतक के पिता ने पास में ही रहने वाले एक युवक पर धमकी देने का आरोप लगाया है. हाल फिलहाल चेचट पुलिस पोस्टमार्टम की प्रक्रिया कर रही है. वही रिपोर्ट के आधार पर मामले की जांच कर सुसाइड के कारणों का पता लगाया जाएगा. 

मृतक के पिता मोहन कुशवाह ने बताया कि रविवार रात को काम से घर आया, जिसके बाद सभी परिवार जनों ने साथ में खाना खाया. बड़ा बेटा राहुल कुशवाहा(20) ने भोजन नहीं किया. थोड़ी देर बाद राहुल बेहोश हो गया, जिसके बाद उसके मुंह से जाग आने लगे. 

ऐसे में आस-पास के लोगो की मदद से चेचट सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां डॉ. ने राहुल की जांच की और जहर खाने की बात बताई. ऐसे में उसे झालावाड़ ले जाया गया. राहुल कुशवाहा(20) चेचट महाविद्यालय में पढ़ाई करता था. मेरे बेटे को दो दिन से पास ही का रहने वाला एक लड़का धमकी दे रहा था, जिससे वो एक दो दिन से सहमा हुआ था. इधर-उधर से पता चला कि पास में रहने वाला युवक भुवनेश उस पर बिल्डिंग कांट्रक्शन में काम आने वाली बल्लियां चोरी करने का आरोप लगाकर पुलिस में रिपोर्ट करने की धमकी दे रहा था. इसी को लेकर उसने जहर खाकर अपनी जान दे दी. 

वहीं, मामले में एसएचओ राजेंद्र प्रसाद मीना ने बताया कि युवक के सुसाइड करने का मामला सामने आया है. पिता के अनुसार, उसे कोई युवक चोरी का आरोप लगाकर धमकी दे रहा था जबकि ऐसा कोई मामला थाने नहीं पंहुचा. घटना में प्रथम दृष्टा अज्ञात कारणों का पता लगाया जाएगा. वहीं, रिपोर्ट लेकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. 

Trending news