Rajasthan Crime: धौलपुर जिले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चियों की खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
Trending Photos
Rajasthan Crime: राजस्थान के धौलपुर जिले में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. यहां पुलिस ने कार्रवाई करते हुए नवजात बच्चियों की खरीद-फरोख्त करने वाली गैंग का पर्दाफाश किया. इस मामले में पुलिस ने एक महिला को गिरफ्तार किया है. साथ ही उसके कब्जे से एक बच्ची बरामद हुई है. फिलहाल पुलिस आरोपी महिला से पूछताछ कर रही है.
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली कि राज्य के साथ पूरे देश के कोने-कोने से नवजात बच्चियों को खरीदा-बेचा जा रहा है. इसके बाद बच्चियों को देह व्यापार के धंधे में धकेला जा रहा है. इस मामले में निहालगंज थाना इलाके के राव साहब का बाड़ा के गडरपुरा मोहल्ले में एक नवजात बच्ची की खरीद-फरोख्त के बारे में जानकारी मिली. बच्ची को खरीदने वाली महिला उसको देह व्यापार के धंधे में धकेलने की तैयारी में थी.
वहीं, इस मामले की जानकारी के बाद पुलिस ने कार्रवाई की, जिसमें नीतू छारी नाम की महिला को गिरफ्तार किया गया और उसके पास एक छोटी मासूम बच्ची भी मिली. इसके बाद बच्ची को शिशुगृह में भर्ती करवाया गया.
बच्ची को लेकर आरोपी महिला ने बताया कि वह 4 फरवरी को मासूम बच्ची को दिल्ली से डेढ़ लाख रुपये में खरीदकर धौलपुर लाई थी, जिसका जन्म 2 महीने पहले दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में हुआ था. इसके साथ ही आरोपी महिला ने बताया कि बच्ची सिक्किम निवासी एक दंपति की है. वहीं, पुलिस दंपति तक पहुंचने की कोशिश कर रही है, जिनके खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी.
पुलिस ने बताया कि धौलपुर में यह मानव तस्करी का अब तक का सबसे बड़ा मामला है. आरोपी महिला नीतू छारी ने बताया कि मानव तस्करी के लिए इन बच्चियों को देश के कोने-कोने से खरीदकर यहां लाते हैं. फिर इनको दिल्ली, मुंबई, कोलकाता, सिक्किम, उत्तराखंड के साथ अन्य राज्यों में मोटी रकम में बेच दिया जाता है. इसके बाद इनको वेश्यावृत्ति के धंधे में धकेल देते हैं.