Trending Photos
Jalore News: राजस्थान के जालोर जिले में बैरठ गांव में एक शादी समारोह में स्कॉर्पियो में आए बदमाशों ने जमकर उत्पात मचाया. शराब के नशे में बदमाशों ने तेज रफ्तार में गाड़ी घुमाई. गांव के एक युवक ने उन्हें रोक कर समझाने का प्रयास किया, तो बदमाशों ने धारदार हथियार और सरिए से ताबड़तोड़ वार कर उसे लहूलुहान कर दिया.
घटना जिले के बागरा थाना क्षेत्र के बैरठ गांव में 7 फरवरी को हुई. जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है , हालांकि पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए पीड़ित किरण कुमार की रिपोर्ट पर नाकाबंदी कर स्कॉर्पियो सहित 2 युवकों को गिरफ्तार किया है. जिनमें गुजरात के अहमदाबाद जिले के वासना थाना क्षेत्र हाल बागरा थाना के डूडसी निवासी दशरथ हिरागर व शैलेष हिरागर को गिरफ्तार किया है बदमाशों ने किरण कुमार को धारदार हथियार और सरिए से पीटा, जिसके कारण उनके सिर में 8 टांके आए.
पुलिस के अनुसार - बदमाश शराब के नशे में थे उन्होंने दहशत फैलाने का प्रयास किया व जमकर उत्पात मचाया सूचना पर टीम का गठन कर आरोपियों की मोबाइल लोकेशन ट्रेस कर नाकाबंदी की. इस दौरान सायला थाना क्षेत्र की सीमा से स्कॉर्पियो सहित दोनों आरोपी भाइयों को गिरफ्तार कर लिया. आरोपी गुजरात के अहमदाबाद में आलू और प्याज का कारोबार करते है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है. रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की. पुलिस के अनुसार- पूछताछ में सामने आया कि आरोपी गुजरात के अहमदाबाद में आलू और प्याज का कारोबार करते है. मामले में अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.