Rajasthan Ekal Patta Case: राजस्थान के चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में आज सुनवाई होने वाली है. 14 साल बाद भी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें बढ़ती दिख रही हैं.
Trending Photos
Rajasthan Ekal Patta Case: राजस्थान के बहुचर्चित केस एकल पट्टा प्रकरण में 14 साल भी पूर्व मंत्री शांति धारीवाल की मुश्किलें कम होती नहीं दिख रही हैं. हाईकोर्ट में आज साढ़े तीन बजे इस चर्चित एकल पट्टा प्रकरण में राज्य सरकार तथा पूर्व मंत्री शांति धारीवाल व नगरीय विकास विभाग के तत्कालीन अधिकारियों की 6 याचिकाओं पर हाई कोर्ट सुनवाई करेगा. माना जा रहा है कि सुनवाई के बाद धारीवाल की मुश्किलें बढ़ सकती हैं.
मुख्य न्यायाधीश एम एम श्रीवास्तव 6 याचिकाओं पर आज सुनवाई करने वाले हैं. सुप्रीम कोर्ट के आदेश पर मुख्य न्यायाधीश श्रीवास्तव स्वयं इस मामले की सुनवाई करने वाले हैं. सुनवाई के दौरान देश के सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से राज्य सरकार की ओर से अपनी पैरवी करेंगे.
जबकि अतिरिक्त सॉलिसिटर जनरल एस वी राजू व सुप्रीम कोर्ट में राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता शिवमंगल शर्मा भी राज्य सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए हाई कोर्ट में मौजूद रहेंगे. इसी दौरान राज्य सरकार के उन प्रार्थना पत्रों पर भी सुनवाई की जा सकती है, जिसमें सरकार ने कहा है कि वह धारीवाल व अन्य के खिलाफ मुकदमा करना चाहती है.
बता दें कि 29 जून 2011 को जेडीए ने गणपति कंस्ट्रक्शन के शैलेंद्र गर्ग के नाम एकल पट्टा जारी हुआ था. इसकी 2013 में रामशरण सिंह ने एसीबी को शिकायत की गई थी. इसके बाद पट्टा निरस्त कर दिया गया था. जांच के बाद तत्कालीन एसीएस जीएस संधू, आरएएस अधिकारी निष्काम दिवाकर, जौन उपायुक्त ओंकारमल सैनी व अन्य की गिरफ्तारी की गई थी. एसीबी ने धारीवाल से भी पूछताछ की थी.