Rajasthan News: राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों की बागडोर निजी फर्म के हाथों में, पार्किंग से लेकर इन चीजों का रखेंगी ख्याल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2640022

Rajasthan News: राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों की बागडोर निजी फर्म के हाथों में, पार्किंग से लेकर इन चीजों का रखेंगी ख्याल

Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने राजस्थान के तीन रेलवे स्टेशनों के लिए बड़ा फैसला लिया है.  व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की बागड़ोर अब निजी फर्म के हाथ में सौंपने के लिए रेलवे तैयार है.

Rajasthan News: राजस्थान के 3 रेलवे स्टेशनों की बागडोर निजी फर्म के हाथों में,  पार्किंग से लेकर इन चीजों का रखेंगी ख्याल

Rajasthan News: उत्तर पश्चिम रेलवे ने भी राजस्थान के तीन स्टेशनों को भोपाल के रानी कमलापति रेलवे स्टेशन की तर्ज पर तैयार करने की योजना बना ली है. इस लिस्ट में गांधीनगर, जयपुर जंक्शन और जैसलमेर स्टेशन शामिल किए गए हैं. यात्री की सुविधाओं के लिए व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन की बागड़ोर अब निजी हाथ में सौंपी जाएगी. इन रेलवे स्टेशनों को सिटी सेंटर के तौर पर विकसित किया जाएगा.

जानकारी के मुताबिक टिकट बिक्री को छोड़कर इन स्टेशनों पर फूड कोर्ट, गेम जोन, पार्किंग समेत अन्य व्यावसायिक गतिविधियां निजी फर्म की देख रेख में होगी. इन स्टेशनों की नियमित देखरेख और मेंटीनेंस बेहद जरूरी है. वहीं यात्रियों की सुविधाओं का ध्यान रखते हुए रेलवे यह जिम्मेदारी निजी फर्म को देने में लग गया है.

बताया जा रहा है कि इस योजना के तहत सबसे पहले राजस्थान के गांधीनगर रेलवे स्टेशन की बागडोर निजी फर्म को ली जाएगी. पायलट प्रोजेक्ट में इस स्टेशन को शामिल किया गया है. इसके बाद जैसलमेर और जयपुर जंक्शन को सौंपा जाएगा. मिली जानकारी के मुताबिक एक स्टेशन पर व्यवासायिक गतिविधियों का संचालन सौंपा जा रहा है. इसका मैप तैयार कर लिया गया है.  कई फर्म को रेलवे आमंत्रित भी किया है. वहीं कुछ फर्म के प्रतिनिधियों को विजिट करया गया है. गांधीनगर स्टेशन का जिम्मा जून से पहले सौंप दिया जाएगा.

बता दें कि उत्तर पश्चिम रेलवे में अमृतभारत स्टेशन योजना के तहत 85 रेलवे स्टेशनों का पुनर्निमाण हो रहा है.  वहीं इसके तहत जैसलमेर स्टेशन का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. जबकि गांधीनगर रेलवे स्टेशन का निर्माण कार्य आखिरी पड़ाव पर है.  संभवत: यह स्टेशन जून तक तैयार हो जाएगा. इसी तरह अगले साल के अंत तक जयपुर जंक्शन रेलवे स्टेशन ग्लोबल स्तर बनकर तैयार होगा. इसका भी 60 फीसदी तक काम हो पूरा हो गया है.

रेलवे अधिकारियों ने बताया कि इन तीनों स्टेशनों की टिकट बिक्री व ट्रेनों के संचालन, सुरक्षा, संरक्षा समेत अन्य प्रमुख कार्य रेलवे के अंतर्गत ही रहेंगे.  केवल यात्री सुविधाओं की व्यावसायिक गतिविधियों के संचालन व साफ-सफाई का जिम्मा निजी फर्म देखेंगी.

Trending news