Rajasthan Accident: जागरण में जा रहे परिवार के घर छाया मातम, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में मारे टक्कर, मां समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता घायल
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639732

Rajasthan Accident: जागरण में जा रहे परिवार के घर छाया मातम, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में मारे टक्कर, मां समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता घायल

Pali Road Accident: राजस्थान के पाली जिले में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ, जिसमें एक मां और उनके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह हादसा इतना भयानक था कि तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

Rajasthan Accident: जागरण में जा रहे परिवार के घर छाया मातम, तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक में मारे टक्कर, मां समेत दो बच्चों की दर्दनाक मौत, पिता घायल
Pali Road Accident: राजस्थान के पाली में रविवार रात एक भीषण सड़क हादसा हुआ. यह हादसा पाली शहर के नया गांव मार्ग स्थित 72 फीट बालाजी के पास हुआ. इस हादसे में एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने एक बाइक सवार परिवार को चपेट में ले लिया. परिवार की बाइक ट्रेलर की चपेट में आने से बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई. हादसे में एक महिला और उसके दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई. यह एक बहुत ही दुखद और भयानक हादसा था. जबकि महिला के पति गंभीर रूप से घायल हो गए. उन्हें तुरंत बांगड़ अस्पताल लाया गया है.

 
 
जानकारी के अनुसार, नया गांव स्थित जगदंबा कॉलोनी निवासी हेमाराम (30) पुत्र शिवाराम बावरी रविवार रात अपने परिवार के साथ बाइक से जाडन गांव जा रहा था. उसके साथ उसकी पत्नी संतोष (25), पुत्र कमलेश (8) और पुत्री ललिता (5) भी थे. यह एक सामान्य यात्रा थी, लेकिन आगे क्या हुआ, वह किसी को भी नहीं पता था. रात करीब 8 बजे एक भयानक हादसा हुआ. 72 फीट बालाजी मंदिर के निकट ओवरब्रिज पर चढ़ते समय एक तेज रफ्तार ट्रेलर ने बाइक को चपेट में ले लिया. इस हादसे में हेमाराम की पत्नी संतोष, पुत्र कमलेश और पुत्री ललिता की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि हेमाराम खुद गंभीर रूप से घायल हो गया.

ये भी पढ़ें-  Rajasthan Weather Update: राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ की दस्तक, 7 शहरों में मौसम ने बदली करवट, IMD ने जारी किया अलर्ट

 

 
घायल व्यक्ति को बांगड़ अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है, जहां उसका इलाज जारी है. पुलिस ने मौके से शवों को बरामद कर अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया है. सोमवार सुबह पोस्टमार्टम की कार्रवाई पूरी होने के बाद शव परिजनों को सौंप दिए जाएंगे.

 
पुलिस ने बताया कि घायल हेमाराम मजदूरी का काम करता है और उसका ससुराल जाडन गांव में है. रविवार रात को वह अपने परिवार के साथ बाइक पर सवार होकर जाडन के पास प्रेमपुरी आश्रम में आयोजित जागरण में भाग लेने जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही यह भयानक हादसा हो गया.

 

Trending news