Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजस्थान भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. कुछ तस्वीरों में राठौड़ और राजे के साथ बीजेपी के कुछ नेता भी नजर आए. जिसमें मदन राठौड़ और वसुंधरा राजे ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए.
Trending Photos
Rajasthan Politics: दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद राजस्थान भाजपा के प्रदेश मुख्यालय से कुछ तस्वीरें सामने आई हैं. इन तस्वीरों में पूर्व CM वसुंधरा राजे और भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ नजर आए. कुछ तस्वीरों में राठौड़ और राजे के साथ बीजेपी के कुछ नेता भी नजर आए.
यह भी पढ़ें- Rajasthan: बीबी छुपकर करती थी अय्याशी, फिर पति ने की ऐसी प्लानिंग, सो रहे मजदूर...
ये तस्वीरें बहुत कुछ बयां कर रही हैं, हालांकि सियासी गलियारों में इन तस्वीरों को लेकर अलग-अलग अनुमान लगाए जा रहे हैं. सियासी गलियारों में चर्चा चल रही थी कि पूर्व CM वसुंधरा राजे पिछले लंबे समय से पार्टी से नाराज हैं. नाराजगी की एक वजह यह भी मानी गई कि भाजपा के राष्ट्रीय नेतृत्व ने नवंबर 2023 में हुए विधानसभा चुनाव को राजस्थान की ब्रांड आईकन माने जाने वाली राजे के चेहरे पर नहीं लड़ा था.
वसुंधरा राजे को दोबारा मुख्यमंत्री बनाये जाने के चर्चा के बीच पार्टी ने पहली बार विधायक बने भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री बना दिया. साथ ही अप्रैल 2024 में हुए लोकसभा चुनाव में भी पार्टी ने राजे को बड़ी जिम्मेदारी नहीं दी. हालांकि वसुंधरा राजे भी अपने पुत्र दुष्यंत सिंह के लोकसभा क्षेत्र के बाहर पार्टी प्रत्याशियों के समर्थन में प्रचार करती सक्रिय रूप से नहीं दिखीं.
लंबे समय तक वे भाजपा मुख्यालय भी नहीं गई और कभी गई, तो तुरंत वापस लौट गईं. अब दिल्ली विधानसभा चुनाव का परिणाम आने के बाद वसुंधरा राजे भाजपा मुख्यालय पहुंचीं. जहां प्रदेशाध्यक्ष मदन राठौड़ के साथ खुशियां मनाई. मदन राठौड़ और वसुंधरा राजे ने एक दूसरे को लड्डू खिलाए.
लड्डू खाने और खिलाने की तस्वीरें सामने आने के बाद सियासी गलियारों में सवाल उठ रहा है कि क्या राजे राजी हो गईं हैं. बता दें कि इससे पहले करीब दो महीने पहले विधानसभा उपचुनाव के परिणाम आने के बाद भी राजे भाजपा मुख्यालय पहुंची थीं.
लेकिन उस दिन मुख्यमंत्री और पार्टी प्रदेशाध्यक्ष के आने से पहले ही वे चली गईं थीं, हालांकि इसे लेकर उन्होंने कहा कि वे बैठक में शामिल होने आई थी, लेकिन तय समय पर बैठक शुरू नहीं हुई तो अब उन्हें जरूरी काम से दिल्ली जाना है, लेकिन राजे का कार्यालय से चले जाना सियासी गलियारों में चर्चा का विषय रहा.
वसुंधरा राजे ने की PM मोदी की तारीफ
वसुंधरा राजे शनिवार 8 फरवरी की शाम को भाजपा कार्यालय पहुंची. वसुंधरा राजे ने मीडिया से बात करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की खूब तारीफ की. उन्होंने कहा कि पहले हरियाणा फिर महाराष्ट्र और अब दिल्ली एक से एक बेहतर परिणाम सामने आ रहे हैं. वसुंधरा राजे ने कहा कि दिल्ली की कुछ सीटों पर हमें लगा कि क्या होगा, लेकिन वहां भी अच्छे मार्जिन से हमें जीत मिली.
यह सब PM मोदी जी के नेतृत्व से ही संभव हो पाया है. उन्होंने आगे कहा कि उनके तीसरे कार्यकाल के शुरुआत में जिस तरह से हम लोगों ने विजय पाया है. वह किसी और नेता के द्वारा नहीं हो सकता था, उनकी दूरदृष्टि और पार्टी को समेट कर वे जिस तरह से आगे चले हैं. उसका परिणाम आज हम सब के सामने है.