Bhilwara News: भीलवाड़ा में इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है, जहां एक ससुर ने बहू को अपनी पत्नी बनाने की नीयत से बेटे से अलग कर दिया. प्रताड़ना से तंग आकर पीड़िता ने पुलिस में शिकायत की, लेकिन कार्रवाई न होने पर न्याय की गुहार लगाई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान के भीलवाड़ा जिले से इंसानियत को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है. जहां एक ससुर ने अपनी ही बहू पर गंदी नजर रखते हुए उसे प्रताड़ित करना शुरू कर दिया. हद तो तब हो गई जब उसने अपने बेटे को पत्नी से अलग कर दिया और खुद बहू को अपनी पत्नी बनाने की मंशा जाहिर की. दो बच्चों के साथ दर-दर की ठोकरें खाने के बाद अब पीड़िता ने जिला पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है.
शादी के बाद बदलने लगी ससुर की नीयत
मामला मांडल थाना क्षेत्र के नीम का खेड़ा गांव का है. जानकारी के अनुसार, पीड़िता की शादी वर्ष 2005 में शुभकरण पुत्र शंकरलाल जोशी से बाल विवाह के रूप में तय कर दी गई थी. हालांकि, 2013 से उसने अपने पति के साथ वैवाहिक जीवन बिताना शुरू किया और इस दौरान दो बच्चों को भी जन्म दिया. लेकिन वर्ष 2020 से ससुर की नीयत बहू पर खराब हो गई. उसने बहू को अपनी हवस का शिकार बनाने के लिए प्रताड़ित करना शुरू कर दिया.
जबरदस्ती करने की कोशिश, विरोध पर मारपीट
पीड़िता ने आरोप लगाया कि उसका ससुर आए दिन उसके साथ अश्लील हरकत करता था. इतना ही नहीं, एक बार उसने बलात्कार की नीयत से उसके कपड़े तक फाड़ दिए. जब उसने इसका विरोध किया तो उसकी सास, पति, जेठ और जेठानी ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट की और उसे घर से निकाल दिया.
न्याय के लिए दर-दर भटक रही पीड़िता
जान बचाकर किसी तरह भागी पीड़िता ने मांडल थाना पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. अब उसने जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र यादव से न्याय की गुहार लगाई है. पीड़िता का कहना है कि अगर उसे इंसाफ नहीं मिला तो वह आत्महत्या जैसा कदम उठाने को मजबूर हो जाएगी.
ये भी पढ़ें- हत्या या आत्महत्या... 20 वर्षीय युवती की घर के पास में संदिग्ध परिस्थितियों में...