Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार कैबिनेट में सरकारी मंदिरों के लिए दो बड़े फैसले लिए. इसको लेकर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस सरकार ने मंदिरों का सहयोग नहीं किया, उल्टा टैक्स लगाया.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान की भजनलाल सरकार कैबिनेट में सरकारी मंदिरों के जीर्णोद्धार के लिए बजट और पुजारियों का भत्ता बढ़ाने को लेकर बीजेपी नेताओं ने खुशी जाहिर की है.
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष मदन राठौड़ ने कहा कि कांग्रेस ने तुष्टीकरण किया था. वर्ग विशेष को मस्जिदों को मद्रास को उनको आगे बढ़ने का काम किया था, जहां तक हमारा सोचना है, सभी धर्म का समान आदर करते हैं, सबका सम्मान करते हैं, सब की भावनाओं का सम्मान करते हैं. अल्पसंख्यकों की भावना का भी हम सम्मान करते हैं. बहुसंख्यकों के साथ जो आज तक भेदभाव होता रहा, मंदिरों को किसी भी प्रकार का सहयोग करने का काम कांग्रेस सरकार ने नहीं किया, उल्टा टैक्स लगाया. उनसे आय होती थी, उसे सरकारी खजाने में जमा करने का काम किया.
संसदीय कार्यमंत्री जोगाराम पटेल ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद. कैबिनेट को पवित्र स्थल कुंभ के स्थान पर महामंत्री परिषद की बैठक करके घोषणा की पुजारी को मानदेय बढ़ाने का जो काम किया बहुत अच्छा काम किया है. एक तरफ तो देवस्थान के अंदर मंदिर ले लिया, पुजारी की आय का सोर्स बचा नहीं है. उनके लिए बहुत अच्छा काम किया.
मैं मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को धन्यवाद देना चाहूंगा. मंदिरों के रखरखाव के लिए राशि सुनिश्चित करने का काम, हमारी जनता सुनिश्चित करेगी. मंदिर संस्कार केंद्र बने, आध्यात्मिक संस्कार के केंद्र बने या कोई भी व्यक्ति आता है तो आस्था का संचार होता है. साथ ही साथ है कि मन में इस प्रकार का भाव जागृत होता है कि दुनिया देखे या नहीं देखे भगवान मुझे देख रहा है. अपराध करूंगा तो ईश्वर माफ नहीं करेगा, अपराधों में कमी आती है. दूसरा आत्मविश्वास पैदा होता है कि मुझे आशीर्वाद मिल गया है, जहां कभी जाऊंगा सफलता प्राप्त करूंगा. इस प्रकार का आत्मविश्वास बड़ा होता है, मंदिर से संस्कार मिलते हैं और आस्था बढ़ती है. साथ ही अपराधों में कमी आती है.
कांग्रेस नेता सविर्णम चतुर्वेदी ने अशोक गहलोत ने तीर्थ स्थानों के विकास और जीर्णशीर्ण और पुजारियों के कल्याण के लिए कई दम उठाए थे. 593 मंदिरों के लिए करोड़ों रुपये दिए थे. मंदिरों के रग-रोगन और साफ सफाई की गई.
यह भी पढ़ेंः
9 फरवरी से राजस्थान में बढ़ेगा पश्चिमी हवाओं का असर, एक बार फिर मौसम मारेगा पलटी
बेटी के घर जा रही थी 75 साल की वृद्ध महिला, रास्ते में युवक ने जबरन पकड़कर किया रेप
राजसमंद में हो रही 'कश्मीर जैसी की बर्फबारी'! लोगों को सांस लेने में हो रही परेशानी