Jodhpur News: पाली में 67 लाख रुपये के एफडी घोटाले की जांच में सीबीआई ने पूर्व उप डाकपाल भगवती प्रसाद शर्मा के घर 14 घंटे तक सर्च ऑपरेशन चलाया. गहने, संपत्ति दस्तावेज जब्त किए गए, बैंक खाते सीज हुए. सीबीआई की पूछताछ में घोटाले से जुड़े और बड़े खुलासे संभव.
Trending Photos
Rajasthan News: पाली में 67 लाख के एफडी घोटाले की जांच कर रही सीबीआई टीम ने बुधवार को पूर्व उप डाकपाल भगवती प्रसाद शर्मा के आवास पर 14 घंटे लंबी तलाशी अभियान चलाया. जोधपुर से आई पांच सदस्यीय सीबीआई टीम ने सुबह से लेकर देर रात तक घर में मौजूद हर दस्तावेज और संपत्ति की गहन जांच की.
सीबीआई ने जब्त किए दस्तावेज, गहनों की कराई वैल्यूएशन
सूत्रों के अनुसार, सीबीआई को तलाशी के दौरान बड़ी मात्रा में गहने, प्लॉट और मकान के दस्तावेज मिले, जिनकी वैधता को लेकर जांच जारी है. अधिकारियों ने एक स्थानीय ज्वेलर को बुलाकर गहनों का वजन और मूल्यांकन करवाया. साथ ही, बैंक खातों और लॉकर की जानकारी जुटाकर उन्हें सीज कर दिया गया है.
एफडी घोटाले में बड़ा खुलासा संभव
पाली में 13 खाताधारकों के 67 लाख रुपये की एफडी घोटाले के मामले में भगवती प्रसाद शर्मा की भूमिका संदिग्ध बताई जा रही है. सीबीआई ने पूछताछ के दौरान कई अहम सबूत जुटाए हैं, जिससे घोटाले में और बड़े नाम सामने आ सकते हैं.
पूछताछ में जुटी CBI, घोटाले के अन्य तार भी खुलने की संभावना
सीबीआई की टीम ने पूर्व उप डाकपाल से लंबी पूछताछ की और घोटाले से जुड़े अन्य संभावित आरोपी की जानकारी हासिल करने की कोशिश की. जांच एजेंसी जल्द ही अन्य संदिग्धों पर भी शिकंजा कस सकती है. पाली में इस बड़े वित्तीय घोटाले की जांच अब अंतिम चरण में पहुंच रही है, जिससे कई और खुलासे होने की संभावना जताई जा रही है.
ये भी पढ़ें- आदिवासी हिन्दू मामले में राजनीतिक दलों के बीच तकरार, बेणेश्वर मेले के दौरान सियासत
Reported By- सुरेश पँवार