Nagaur News: MLA स्टीकर लगी गाड़ी में आया गैंग होटल में करी तोड़फोड़, पुलिस ने धरा
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2639082

Nagaur News: MLA स्टीकर लगी गाड़ी में आया गैंग होटल में करी तोड़फोड़, पुलिस ने धरा

Nagaur News: कुचामन पुलिस ने देसी स्वाद होटल में तोड़फोड़ और मारपीट मामले में मुख्य आरोपी मूलाराम समेत दो को गिरफ्तार किया. होटल मालिक से पैसे की मांग पर हुआ विवाद साइबर अपराध से भी जुड़ा मिला. MLA स्टीकर लगी स्कॉर्पियो जब्त, अन्य आरोपियों की तलाश जारी.

Deedwana News

Rajasthan News: डीडवाना जिले के कुचामन शहर में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए, कल शाम के समय शहर के देसी स्वाद होटल में तोड़फोड़ करने और होटल के कार्मिकों से मारपीट करने के मामले में मुख्य आरोपी मूलाराम सहित दो लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. सीकर जिले के रिंगस थानाधिकारी सुरेश कुमार चौधरी और उनकी टीम के साथ संयुक्त कार्रवाई करते हुए कुचामन पुलिस ने मुख्य आरोपी मूलाराम उर्फ मूल सिंह और एक अन्य आरोपी कृष्ण कुमार को गिरफ्तार कर लिया है.

कुचामन पुलिस थाने में प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित करते हुए कुचामन के अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद खारिया और थानाधिकारी सतपाल सिहाग ने बताया कि मामले में अन्य नामजद आरोपियों की भी पुलिस तलाश कर रही है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार किया जाएगा. गौरतलब है कि शुक्रवार को कुचामन के देसी स्वाद होटल में कई गाड़ियों में सवार होकर आए बदमाशों ने तोड़फोड़ की थी और होटल कार्मिकों से मारपीट की थी. पुलिस जांच में सामने आया है की होटल मालिक ने मूलाराम से होटल में खाने के बकाया रुपए मांगे थे और इसी वजह से होटल में तोड़फोड़ और कार्मिकों से मारपीट की वारदात को अंजाम दिया गया.

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेमीचंद ने बताया कि पुलिस ने होटल मालिक की रिपोर्ट पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस की शुरुआती जांच में कुचामन पुलिस को मूलाराम की भारतीय मुद्रा को अवैध तरीके से यूएसडीटी में कन्वर्ट करने वाले साइबर अपराधिक मामलों में कार्रवाई करने के लिए राजस्थान में आई विभिन्न राज्यों की साइबर पुलिस की आरोपियों से मध्यस्थता कराने की भूमिका भी सामने आई है. इसके अलावा वो विभिन्न साइबर मामलों में फ्रिज हुए बैंक खातों को अन्फ्रीज कराने की गारंटी लेकर भी लोगों से मोटी रकम वसूलता था.

कुचामन थाना अधिकारी सतपाल सिहाग ने बताया कि आरोपियों से एक स्कॉर्पियो गाड़ी भी बरामद की गई है जिसके ऊपर उन्होंने एमएलए का स्टीकर भी लगा रखा था. उन्होंने कहा कि आरोपियों से इस संबंध में पूछताछ जारी है.

ये भी पढ़ें- पीएम श्री विद्यालय में दलित छात्र को पानी पीना पड़ा भारी, PTI ने बेरहमी से पीटा

Trending news