Alwar News: अलवर में आज सुबह हुई टाइगर मैराथन दौड़, दूसरे नंबर पर आए राजस्थान पुलिस के SI शेर सिंह
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2638966

Alwar News: अलवर में आज सुबह हुई टाइगर मैराथन दौड़, दूसरे नंबर पर आए राजस्थान पुलिस के SI शेर सिंह

Alwar News: अलवर में रविवार सुबह टाइगर मैराथन दौड़ शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया से प्रेरित होकर केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने इसके आयोजन में भूमिका निभाई. 

 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर में रविवार सुबह टाइगर मैराथन दौड़ शुरू हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के विजन फिट इंडिया हिट इंडिया से प्रेरित होकर केंद्रीय मंत्री और अलवर सांसद भूपेंद्र यादव ने इसके आयोजन में भूमिका निभाई. मैराथन का आयोजन अलवर सांसद खेल उत्सव (ASK-U) के तहत प्रताप ऑडिटोरियम से किया जा रहा है. 

यह भी पढ़ें- Rajasthan: कांग्रेसी नेता गोपाल गुर्जर ने कन्हैयालाल चौधरी को लेकर कह दी बड़ी बात

मैराथन का शुभारंभ केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव व वन मंत्री संजय शर्मा ने किया. मैराथन में अलवर जिले सहित देश के कई राज्यों के प्रसिद्ध धावक हिस्सा ले रहे हैं. इस आयोजन के कारण अलवर शहर में ढाई पैड़ी से कटी घाटी व परशुराम सर्किल की तरफ से आने-जाने के रास्ते सुबह 4 बजे से बंद रहेंगे. 

21 किलोमीटर की हाफ मैराथन में महाराष्ट्र से आए कालिदास हिरवे (महाराष्ट्र) 1 घंटा 5 मिनट में पहले नंबर पर आए. जयपुर से आए राजस्थान पुलिस के सब इंस्पेक्टर शेर सिंह 1 घंटा 6 मिनट में दूसरे नंबर पर आए. वहीं महाराष्ट्र के ही संगदेव लाटे तीसरे नंबर पर रहे.

पढ़ें एक और बड़ी खबर

दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की विजय को लेकर जिला मुख्यालय पर भाजपाईयों ने उत्सव मनाया. इस दौरान पटाखे फोड़कर एवं कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर उत्सव मनाया. 

पूर्व जिला अध्यक्ष श्रवणसिंह राव ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी की विकास कार्य नीतियों पर दिल्ली की जनता ने विश्वास जताया, जिससे दिल्ली में भाजपा आई है. नगर अध्यक्ष रवि सोलंकी ने भी विचार प्रकट किया. इस दौरान भाजपा के जिला पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे.

Trending news