Trending Photos
Karauli News: भाजपा संगठन पर्व के चुनाव प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय करौली पहुचे . उन्होंने सर्किट हाउस में जिले के सभी मंडल पदाधिकारीयो से चर्चा कर मंडलों के अध्यक्षों के नाम जानकारी ली. इस दौरान संगठन पर्व के चुनाव प्रभारी हेमंत विजयवर्गीय, भाजपा जिलाध्यक्ष शिवकुमार सैनी के नेतृत्व मे कार्यकर्ताओ ने पुरानी कलेक्ट्री सर्किल पर दिल्ली मे भाजपा की जीत पर जश्न मनाया और आतिशबाजी की.
भाजपा संगठन पर्व के चुनाव प्रभारी ने भाजपा के वरिष्ठ पदाधीकारीयो , पूर्व एवं वर्तमान जिला अध्यक्षों , जिले के सभी पूर्व एवं वर्तमान मंडल स्तर के पदाधिकारियों की अलग अलग बैठक कर चर्चा की . हेमंत विजय वर्गीय ने बताया कि मंडलों के अध्यक्षों के बारे में सभी से अलग-अलग चर्चा की जा रही है जिनके नाम का पैनल बनाकर प्रदेश नेतृत्व को भेजा जाएगा.
इस दौरान भाजपा के चुनाव पर्यवेक्षक हेमंत विजयवर्गीय एवं भाजपा जिला अध्यक्ष शिवकुमार सैनी के नेतृत्व में पुरानी कलेक्ट्री सर्कल पर भाजपा के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं के साथ दिल्ली विधानसभा चुनाव परिणाम मे भाजपा की जीत को लेकर जश्न मनाया गया और जमकर आतिशबाजी की गई . कार्यकर्ताओ ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की बधाई दी.
उन्होंने कहा कि दिल्ली की जनता ने भाजपा पर विश्वास जताया है उस पर आभार व्यक्त करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में एक बार फिर दिल्ली में भाजपा की सरकार बनने की बात कही. इस दौरान जिला संगठन पर्व के सह प्रभारी प्रहलाद सिंहल, महेंद्र मीणा, पूर्व जिला अध्यक्ष बृजलाल डिकोलिया, कैलाश चंद्र शर्मा, रमेश राजोरिया, भोरू सिंह जादौन सहित अन्य पदाधिकारी और कार्यकर्ता मौजूद रहे.