Jaipur News: मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान मंडपम में मेहंदीपुर बालाजी की व्यवस्थाओं की सराहना की और महंत नरेशपुरी महाराज का सम्मान किया. इस दौरान उन्होंने राजस्थान मंडपम का निरीक्षण भी किया, जहां राजस्थान से आने वाले यात्रियों के लिए पंडाल बनाए गए हैं.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा अपने मंत्रिमंडल के सदस्यों एवं विधायकों के साथ प्रयागराज पहुंचे और राजस्थान मंडपम में आयोजित भव्य कार्यक्रम में भाग लिया. इस दौरान उन्होंने मेहंदीपुर बालाजी के सहयोग से निर्मित राजस्थान मंडपम की व्यवस्थाओं की प्रशंसा की और इसे राजस्थान की संस्कृति एवं आध्यात्मिक धरोहर का प्रतीक बताया.
मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने यहां चल रहे भंडारे, श्रद्धालुओं के ठहरने की उत्तम व्यवस्था, गर्म कंबल वितरण एवं अन्य सुविधाओं के लिए बालाजी ट्रस्ट को धन्यवाद दिया. उन्होंने कहा कि यह सेवा कार्य श्रद्धालुओं के लिए अत्यंत लाभकारी सिद्ध हो रहे हैं और यह पहल राजस्थान की सेवा परंपरा को और मजबूत कर रही है.
गौरतलब है कि मेहंदीपुर बालाजी सेवा शिविर में भी श्रद्धालुओं के लिए भोजन, आवास एवं गर्म कंबल वितरण की यह सेवाएं लगातार जारी हैं. मुख्यमंत्री ने इन सेवाओं को राजस्थान के धार्मिक व सामाजिक सद्भाव का उत्कृष्ट उदाहरण बताया. इस विशेष कार्यक्रम में महंत डॉ. नरेशपुरी महाराज की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्हें मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा ने शॉल ओढ़ाकर एवं माला पहनाकर सम्मानित किया, उनके आध्यात्मिक एवं सामाजिक योगदान की सराहना की.
इस अवसर पर राजस्थान सरकार के गृह राज्य मंत्री श्री जवाहर सिंह, महंत प्रताप पुरी, ओटाराम देवासी सहित कई गणमान्य व्यक्तित्व, समाजसेवी एवं श्रद्धालु उपस्थित रहे. कार्यक्रम में राजस्थान की समृद्ध संस्कृति और सेवा परंपरा की झलक देखने को मिली और श्रद्धालुओं ने बड़े उत्साह के साथ इसमें भाग लिया.