Alwar News: अलवर सांसद खेल उत्सव में कबड्डी से लेकर दौड़ तक का रोमांच, आज होगी राजस्थान की सबसे बड़ी टाइगर मैराथन
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2638492

Alwar News: अलवर सांसद खेल उत्सव में कबड्डी से लेकर दौड़ तक का रोमांच, आज होगी राजस्थान की सबसे बड़ी टाइगर मैराथन

अलवर सांसद खेल उत्सव का रोमांच शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में देखने को मिला. यहां कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. सभी खेलों के फाइनल मैच अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए. एक दिन पहले शुक्रवार को क्रिकेट के फाइनल मुकाबले हुए थे.

Alwar News: अलवर सांसद खेल उत्सव में कबड्डी से लेकर दौड़ तक का रोमांच, आज होगी राजस्थान की सबसे बड़ी टाइगर मैराथन

Alwar News: अलवर सांसद खेल उत्सव का रोमांच शनिवार को इंदिरा गांधी स्टेडियम में देखने को मिला. यहां कबड्डी, कुश्ती, दौड़, खो-खो सहित अन्य खेलों में खिलाड़ियों ने दमखम दिखाया. सभी खेलों के फाइनल मैच अलवर के इंदिरा गांधी स्टेडियम में हुए. एक दिन पहले शुक्रवार को क्रिकेट के फाइनल मुकाबले हुए थे. रविवार सुबह अलवर में सरिस्का टाइगर मैराथन दौड़ होगी. जिसमें कई हजार एथलीट भाग लेंगे. जिसकी तैयारी कई दिन पहले से जारी है.

पिछले करीब 2 महीने से अलवर में सांसद खेल उत्सव का आयोजन जारी है. जिसके तहत पहले ब्लॉक स्तर पर खेलों का आयोजन हुआ. वहां रजिस्ट्रेशन के जरिए टीमों का गठन किया गया. वहां की विजेता टीमों का लोकसभा के स्तर पर मैच कराए गए. अब सब खेलों के फाइनल मुकाबले हुए हैं. रविवार को सरिस्का टाइगर मैराथन के साथ अलवर सांसद खेल उत्सव का समापन होगा. आगे देश भर में सांसद खेल उत्सव होंगे. जिसको लेकर केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से ने शनिवार को अलवर में आकर अवगत कराया था.

केंद्रीय मंत्री ने कहा कि खेल उत्सव में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया है. महिलाओं ने भी खेलों में बढ़चढ़कर भाग लिया है. युवा व महिलाओं की तरक्की सब चाहते हैं. देश के प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार काम करने में लगे हैं. यहां पूरी टीमें और आयोजक सब लगे हैं. स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहा है. यह मेरी सफलता नहीं है. सबकी सफलता है.
रस्साकशी, खो खो, वालीबॉल, कबड़डी, कुश्ती, दौड़ सहित कई खेलों का आयोजन हुआ. यहां सरकार की योजनाओं की जानकारी के लिए अलग-अलग स्टॉल हैं. वहीं घरेलू उत्पादों की स्टाल हैं. महिलाओं से उत्पाद की जानकारी ली. अलवर कलेक्टर को निर्देश दिए कि घरेलू उत्पादों का प्रचार किया जाए.

युवा व महिलाओं की तरक्की जरूरी भूपेंद्र यादव
केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव ने कहा कि खेल उत्सव में बड़ी संख्या में खिलाड़ियों ने भाग लिया है.महिलाओं ने भी खेलों में बढ़चढ़कर भाग लिया है. युवा व महिलाओं की तरक्की सब चाहते हैं. देश के प्रधानमंत्री के विजन के अनुसार काम करने में लगे हैं. यहां पूरी टीमें और आयोजक सब लगे हैं. स्थानीय प्रशासन का सहयोग रहा है. यह मेरी सफलता नहीं है. सबकी सफलता है. यहां अलग-अलग स्टॉल पर घरेलू उत्पादों की जानकारी देने के लिए स्वयं सहायता समूह की प्रतनिधि पहुंची. जिनसे केंद्रीय मंत्री ने बातचीत की. बाद में अलवर कलेक्टर को उनके उत्पादों के प्रचार करने का सुझाव दिया. इस दौरान अलवर कलेक्टर डॉ अर्तिका शुक्ला, बीजेपी के जिलाध्यक्ष अशोक गुप्ता, जिला प्रमुख बलवीर छिल्लर सहित काफी संख्या में पार्टी के नेता व कार्यकर्ता भी मौजूद रहे.

सबसे पहले अलवर से शुरूआत
केंद्रीय खेल राज्य मंत्री रक्षा खड़से ने बताया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चाहते हैं कि हर लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेल उत्सव का आयोजन हो. अलवर में सबसे पहले सांसद खेल उत्सव हुए है. अब पूरे देश में इसी तरह खेलों का आयोजन होगा. जिसमें बड़ी संख्या में युवा भाग ले सकेंगे.

 

 

Trending news