Sikar News: मेले से पहले ही खाटूश्यामजी की सड़कें जाम, श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2638304

Sikar News: मेले से पहले ही खाटूश्यामजी की सड़कें जाम, श्रद्धालुओं को हो रही भारी परेशानी

Sikar News: खाटूश्यामजी में लक्खी मेले से पहले ही यातायात व्यवस्था ध्वस्त! मुख्य मार्गों पर दिनभर जाम, श्रद्धालु और स्थानीय लोग परेशान. पुलिस की मशक्कत बेअसर, ई-रिक्शा अव्यवस्था बढ़ा रहे. यदि समय रहते ठोस कदम नहीं उठाए गए, तो मेले के दौरान स्थिति और बिगड़ सकती है. प्रशासन कब जागेगा?

Sikar News

Rajasthan News: सीकर जिले के प्रसिद्ध खाटूश्यामजी मंदिर में होने वाले वार्षिक लक्खी मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. 1 मार्च से 11 मार्च तक चलने वाले इस मेले में देशभर से लाखों श्रद्धालु बाबा श्याम के दर्शन के लिए पहुंचेंगे. लेकिन, मेले से पहले ही खाटूश्यामजी की यातायात व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है.

सड़कों पर जाम, श्रद्धालु परेशान
मुख्य मार्गों पर दिनभर लंबा जाम लगा रहा, जिससे श्रद्धालुओं और स्थानीय लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा. मंडा रोड, प्रज्ञा नगर, हनुमान पुरा मोड़, संस्कृत विद्यालय और अलोदा तिराहा पर वाहन रेंगते नजर आए. वहीं, ऑटो, ई-रिक्शा और निजी वाहनों की अव्यवस्था ने हालात और बिगाड़ दिए.

पुलिस की मशक्कत भी बेअसर
हेड कांस्टेबल राजेंद्र पुलिस जाप्ते के साथ दिनभर ट्रैफिक खुलवाने की कोशिश करते दिखे, लेकिन स्थिति काबू में नहीं आई. खाटूश्यामजी में दो पुलिस थाने होने के बावजूद ट्रैफिक प्रबंधन फेल साबित हो रहा है. खासकर, ई-रिक्शा पर कोई प्रशासनिक नियंत्रण नहीं होने से जाम की समस्या और गंभीर हो गई है.

मेले में और बिगड़ सकते हैं हालात!
श्याम भक्तों को दर्शन मार्ग पर भी भारी भीड़ के कारण मुश्किलों का सामना करना पड़ा. प्रशासन के तमाम दावों के बावजूद ट्रैफिक व्यवस्था ध्वस्त होती नजर आ रही है. स्थानीय लोगों का कहना है कि यदि समय रहते सख्त कदम नहीं उठाए गए, तो मेले के दौरान हालात और भी बदतर हो सकते हैं. अब सवाल यह है कि प्रशासन कब जागेगा? स्थानीय नागरिकों और श्रद्धालुओं ने मांग की है कि मेले से पहले यातायात सुधारने के लिए ठोस रणनीति बनाई जाए, ताकि किसी अप्रिय स्थिति से बचा जा सके.

ये भी पढ़ें- अच्छे मुनाफे की उम्मीद में प्याज की ज्यादा बुआई, लेकिन भाव गिरने से किसानों को झटका

Trending news