Jhunjhunu News: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा में शुक्रवार देर रात श्याम मार्केट में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. तीन दुकानें चपेट में आ गईं, जिससे लाखों का नुकसान हुआ. फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. प्रशासन ने घटना की जांच शुरू की.
Trending Photos
Rajasthan News: झुंझुनूं जिले के चिड़ावा शहर में शुक्रवार देर रात भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. पुरानी तहसील रोड स्थित श्याम मार्केट में अनुराग कॉम्पलेक्स के सामने अचानक आग भड़क उठी. शुरुआती जांच में आग लगने का कारण शॉर्ट सर्किट माना जा रहा है. देखते ही देखते आग ने विकराल रूप धारण कर लिया और तीन दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया.
रातभर जलती रही दुकानें, फायर ब्रिगेड ने पाया काबू
आग की लपटें उठती देख स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर ब्रिगेड को सूचना दी. पिलानी और चिड़ावा से दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची और करीब एक घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. हालांकि, तब तक दुकानों में रखा लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो चुका था.
25 लाख का नुकसान, दुकानदारों में आक्रोश
इस आगजनी की घटना में दो दुकानों को भारी नुकसान हुआ, जिसमें करीब 25 लाख रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. आग बुझने के बाद दुकानदार मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक उनका कीमती सामान जल चुका था. दुकानदारों में भारी आक्रोश और निराशा देखी गई.
प्रशासन ने किया मौका मुआयना
घटना की जानकारी मिलते ही नायब तहसीलदार बलवीर सिंह ने सुबह घटनास्थल पर पहुंचकर निरीक्षण किया. प्रशासन इस मामले की जांच कर रहा है और नुकसान के आकलन की प्रक्रिया जारी है. इस घटना ने बाजार में सुरक्षा इंतजामों पर सवाल खड़े कर दिए हैं.
ये भी पढ़ें- रायला में चोरों के आतंक से परेशान लोग, मंदिर- मकान, दुकानों को बना रहे निशाना
Reported By- अशोक कुमार शर्मा