Dungarpur News: डूंगरपुर के लोडवाड़ा गांव में 18 वर्षीय युवक का शव घर से 500 मीटर दूर पेड़ से लटका मिला. दो दिन पहले ही गुजरात से लौटा था. आत्महत्या की वजह अज्ञात, पुलिस जांच में जुटी. गांव में मातम, परिजन सदमे में.
Trending Photos
Rajasthan News: डूंगरपुर जिले के रामसागड़ा थाना क्षेत्र के लोडवाड़ा गांव में उस समय सनसनी फैल गई जब एक 18 वर्षीय युवक का शव गांव के पास नीम के पेड़ से लटका मिला. घटना की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों की भीड़ जमा हो गई और पुलिस को सूचना दी गई.
घर से 500 मीटर दूर मिला शव
मृतक की पहचान प्रकाश पुत्र रूपसी खराड़ी के रूप में हुई है, जो गुजरात के अहमदाबाद में नौकरी करता था. वह दो दिन पहले ही अपने गांव लौटा था. परिजनों के अनुसार, प्रकाश का पिता भी गुजरात में रोजगार करता है और घटना के समय घर पर उसकी मां और बहन ही मौजूद थीं. शव घर से लगभग 500 मीटर दूर खेतों में नीम के पेड़ से लटका मिला.
जांच में जुटी पुलिस, आत्महत्या के कारण अज्ञात
घटना की सूचना मिलते ही रामसागड़ा थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से नीचे उतारकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. थानाधिकारी गोपालनाथ ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला आत्महत्या का लग रहा है, लेकिन युवक के इस कदम के पीछे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है. परिजनों से पूछताछ की जा रही है और पुलिस हर एंगल से मामले की जांच में जुटी है.
गांव में मातम, परिजन सदमे में
अचानक हुई इस घटना से परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. परिजन प्रकाश की आत्महत्या से सदमे में हैं और उसकी मौत को लेकर अनजान हैं. ग्रामीण भी इस घटना से स्तब्ध हैं और सभी की जुबान पर एक ही सवाल है- आखिर प्रकाश ने यह कदम क्यों उठाया? पुलिस जल्द ही इस मामले में और खुलासे कर सकती है.
ये भी पढ़ें- अंधविश्वास ने शख्स को बनाया कंगाल... घर में गड़ा धन निकालने को कहकर ठगों ने...