Jaipur News: राजस्थान में घर खरीदने का सुनहरा अवसर! जयपुर, टोंक और उदयपुर में नई आवासीय योजनाएं लॉन्च, जिससे हजारों परिवारों को किफायती घर मिल सकेंगे. मानसरोवर में 160 फ्लैट, टोंक में 5229 भूखंड और उदयपुर में 200 प्लॉट मंजूर. JDA ने अटल व गोविंद विहार योजना की आवेदन तिथि बढ़ाई.
Trending Photos
Rajasthan News: राजस्थान आवासन मंडल घर खरीदने के इच्छुक लोगों के लिए बेहतरीन अवसर लेकर आया है. जयपुर, टोंक और उदयपुर में नई आवासीय योजनाओं को मंजूरी दी गई है, जिससे राज्य में किफायती और आधुनिक आवास की उपलब्धता सुनिश्चित होगी. इस निर्णय से हजारों परिवारों को लाभ मिलेगा.
जयपुर के मानसरोवर में 160 फ्लैट
जयपुर के मानसरोवर में 160 फ्लैट्स की नई योजना जल्द शुरू होने जा रही है. नगरीय विकास विभाग के प्रमुख शासन सचिव वैभव गालरिया ने जानकारी दी कि सेक्टर-5 में विभिन्न आय वर्गों के लिए ये फ्लैट बनाए जाएंगे. जल्द ही इनकी आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी, जिससे जयपुर में घर खरीदने वालों को किफायती दरों पर आवास मिल सकेगा.
टोंक और उदयपुर में भी आवासीय योजनाएं
राजस्थान आवासन मंडल टोंक और उदयपुर में भी बड़े पैमाने पर भूखंड विकसित कर रहा है. टोंक के सेवारामपुरा में 5229, देवली में 1070 भूखंड, और उदयपुर के देवाली में 200 आवासीय व 7 मिश्रित भू उपयोग के भूखंड प्रस्तावित हैं. इन योजनाओं का उद्देश्य आम जनता को बेहतर आवास सुविधाएं उपलब्ध कराना है.
अन्य अहम फैसले
बैठक में टोंक और भीलवाड़ा की 28.71 हेक्टेयर भूमि के नियोजन को मंजूरी दी गई. उदयपुर के गोवर्धन विलास (देवाली) में 4.35 हेक्टेयर भूमि पर नई आवासीय योजना को संशोधित किया गया.
JDA ने बढ़ाई आवेदन की तिथि
जयपुर विकास प्राधिकरण (JDA) ने अटल विहार और गोविंद विहार आवासीय योजना में आवेदन की तिथि 8 फरवरी तक बढ़ा दी है. अब तक 1.82 लाख आवेदन प्राप्त हो चुके हैं, जिससे इन योजनाओं की जबरदस्त लोकप्रियता साबित होती है. राजस्थान में घर खरीदने का यह सुनहरा मौका है, जिसे हाथ से नहीं जाने देना चाहिए!
ये भी पढ़ें- प्रयागराज में राजस्थान कैबिनेट की मीटिंग, भजनलाल दूसरी बार लगाएंगे महाकुंभ में डुबकी