Jaipur News: जयपुर से 14 और 6 साल की दो लड़कियां गायब, पुलिस ने कहा- इन नंबरों पर दें जल्द सूचना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637286

Jaipur News: जयपुर से 14 और 6 साल की दो लड़कियां गायब, पुलिस ने कहा- इन नंबरों पर दें जल्द सूचना

Jaipur News: जयपुर से दो नाबालिग बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग बहनें अपनी मां के साथ बैठी थीं और पिता को ढूंढकर लाने की कहकर निकली और से गायब हो गई. 

 

Jaipur News

Jaipur News: राजस्थान के जयपुर से दो नाबालिग बहनों के अपहरण का मामला सामने आया है. जयपुर रेलवे स्टेशन पर दोनों नाबालिग बहनें अपनी मां के साथ बैठी थीं और पिता को ढूंढकर लाने की कहकर निकली और से गायब हो गई. GRP थाना पुलिस ने दोनों नाबालिग बच्चियों की तलाश में नोटिस जारी किया है.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास ने शख्स को बनाया कंगाल... घर में गड़ा धन निकालने को कहकर ठगों ने...

ASI जगदीश ने बताया कि GRP थाना जयपुर पर सरोजनी नगर लखनऊ उत्तर प्रदेश निवासी सबाना उम्र 34 वर्ष ने दो नाबालिग बेच्चियों के अपहरण का मामला 9 जनवरी को दर्ज करवाया है. उनकी 14 साल की बेटी समरिन उर्फ मन्नन और 6 साल की बेटी अल्फा का अपहरण हुआ हो गया है.

शिकायत में मां ने बताया कि वह पिछले काफी समय से पति हासिम व दोनों नाबालिग बेटियों के साथ जयपुर रेलवे स्टेशन पर जीवन जी रही है. 18 अक्टूबर 2024 को दोनों नाबालिग बेटियों के साथ वह जयपुर रेलवे स्टेशन पर बैठी थी. काफी देर तक पिता के वापस नहीं लौटने पर मां ढूंढने जाने लगी.

पिता को ढूंढने जा रही मां को नाबालिग बेच्चियों ने रोककर खुद पिता को ढूंढकर लाने की बात कही. उसके बाद दोनों नाबालिग बहनें रेलवे स्टेशन से बाहर चली गईं. पिता के लौटकर आने के बाद भी दोनों बच्चियां वापस नहीं लौटी. काफी ढूंढने के बाद भी नाबालिग बेटियों का पता नहीं लगा.

GRP थाना पुलिस ने रेलवे स्टेशन पर लगे CCTV फुटेज को खंगाला. फुटेज में दोनों बहनें जयपुर रेलवे स्टेशन से बाहर निकलते दिखाई दी. इसके बाद दोनों नाबालिग रहस्यमयी तरीके से गायब हो गईं. GRP पुलिस के काफी ढूंढने के बाद भी बच्चियों का कोई पता नहीं चला. GRP पुलिस को शक है कि दोनों नाबालिग बहनों का रेलवे स्टेशन के बाहर से अपहरण हुआ है. 

जिसके चलते पुलिस की ओर से नोटिस जारी कर मदद की मांग की गई है. किसी भी प्रकार की सूचना GRP जयपुर थानाधिकारी 0141-2375500, GRP जयपुर सीओ 0141-2375236, GRP कंट्रोल रूम अजमेर- 0145-2429451 व 9530422591 और पुलिस अधीक्षक GRP अजमेर- 0145-2627984 दे सकते हैं.

Trending news