Bhilwara News: रायला में चोरों के आतंक से परेशान लोग, कभी मंदिर- मकान, तो कभी दुकानों को बना रहे निशाना
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637132

Bhilwara News: रायला में चोरों के आतंक से परेशान लोग, कभी मंदिर- मकान, तो कभी दुकानों को बना रहे निशाना

Bhilwara News: रायला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश नही लग पा रहा है. आये दिन चोर कभी मंदिर, मकान तो कभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं.

Bhilwara News: रायला में चोरों के आतंक से परेशान लोग,  कभी मंदिर- मकान, तो कभी दुकानों को बना रहे निशाना

Bhilwara News: रायला थाना क्षेत्र में चोरी की वारदातों पर अंकुश नही लग पा रहा है. आये दिन चोर कभी मंदिर, मकान तो कभी व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को निशाना बना रहे हैं. बीती रात को चोरों ने लाम्बिया भेरूजी के मंदिर व लाम्बिया स्टेशन में माता जी के मंदिर में चोरों ने धावा बोलते हुए मंदिर में चढ़े हुए चादी के मुकुट को चुरा लिया, जिसकी घटना सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई है. वही ग्रामीणों में काफी आक्रोश देखा गया है.

जानकारी के अनुसार लाम्बिया कला भेरू जी मन्दिर के पुजारी भेरू सिह का कहना था की सुबह जब मन्दिर में पूजा आरती करने के लिए प्रवेश किया तो मंदिर का मुख्य दरवाजा टूटा हुआ था. वही मंदिर में चढ़े हुए चांदी के 1 किलो वजनी मुकुट भी नहीं मिले. भेरू सिह ने घटना की जानकारी ग्रामीणों व रायला पुलिस को दी पुलिस ने मौके पर पहुच जांच पड़ताल शुरू की.

उसी रात लाम्बिया स्टेशन पर माताजी के मंदिर में भी चोरों ने धावा बोलते हुए मंदिर में चढ़े मुकुट को चुरा लिया. वहां मौजूद लोगों का कहना था की मंदिर में आज से कई बार पहले भी चोरियां हुई है, जिसका पुलिस ने कोई भी खुलासा नहीं किया है. कई बार तो पुलिस के जवान घटना की रिपोर्ट लेने के लिए भी मना कर देते हैं.

Trending news