Jaipur News: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 41 जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर खेमराज कमेटी रिपोर्ट की प्रतियां जलाई गई.
Trending Photos
Jaipur News: अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ के बैनर तले प्रदेश के 41 जिला मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर खेमराज कमेटी रिपोर्ट की प्रतियां जलाई गई. उन्होंने खेमराज कमेटी की वेतन विसंगति परीक्षण रिपोर्ट को कर्मचारियों के साथ छलावा करार दिया है. महासंघ के पदाधिकारियों का कहना है कि यह रिपोर्ट कर्मचारियों की मूल समस्याओं को हल करने में पूरी तरह विफल रही है.
कर्मचारियों में असंतोष है. इसके विरोध में महासंघ ने सभी जिला मुख्यालयों पर खेमराज कमेटी की रिपोर्ट की प्रतियां जलाकर सरकार के प्रति विरोध दर्ज कराया गया हैं. महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष महावीर शर्मा ने कहा कि महासंघ का 11 सूत्रीय मांग पत्र लंबे समय से सरकार के विचाराधीन है. लेकिन मांग पत्र की मांगों पर सरकार की संवादहीनता आश्चर्यजनक है.
इसके साथ ही खेमराज समिति की रिपोर्ट में अधीनस्थ सेवाओं के 8 लाख कर्मचारियों की वित्तीय एवं प्रशासनिक हितों की जो उपेक्षा की गई है. उससे कर्मचारियों में जबरदस्त निराशा एवं आक्रोश व्याप्त है. उन्होंने आरोप लगाया कि खेमराज समिति की रिपोर्ट में राज्य सेवा के उन अधिकारियों को लाभान्वित किया गया है जो ज्ञापन देने भी नहीं गये. जिन कर्मचारी संगठनों ने सम्पूर्ण तथ्यों के साथ अपना पक्ष रखा उनकी एक भी मांग स्वीकार नहीं की गई हैं.
महासंघ के प्रदेश महामंत्री महावीर सिहाग ने कहा की पीएफआरडीए बिल रद्द करना, एनपीएस में काटे गये 53 हजार करोड़ रूपये जीपीएफ खातों में जमा कराना, अधिनस्थ सेवा के कर्मचारियों को पदोन्नति के समान अवसर उपलब्ध करवाना, 9, 18, 27 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान के स्थान पर 8, 16, 24 और 32 वर्ष की सेवा पर चयनित वेतनमान उपलब्ध करवाना, 8वें वेतनमान लागू होने से पूर्व कर्मचारियों की वेतन विसंगति दूर करना, न्यूनतम वेतनमान 26 हजार करना, तृतीय श्रेणी अध्यापकों के स्थानान्तरण करना,सभी विभागों की लम्बित पदोन्नति करना है. यदि महासंघ के साथ द्विपक्षीय वार्ता कर मांगों पर सकारात्मक निर्णय नहीं किया गया तो महासंघ आंदोलनात्मक गतिविधियां तेज करेगा.