Cm Bhajanlal Sharma : राजस्थान (Rajasthan) के इतिहास में पहली बार राजस्थान के बाहर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. प्रयागराज में महाकुंभ में दूसरी बार डुबकी लगाने के बाद सीएम भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग लेंगे. आज जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट (Delhi Assembly Election Result)पर भी नजर रहेगी. जहां भजनलाल सरकार ने प्रचार प्रसार किया था.
Trending Photos
CM Bhajanlal Sharma Cabinet Meeting : राजस्थान के इतिहास में पहली बार राजस्थान के बाहर कैबिनेट की बैठक होने जा रही है. प्रयागराज में महाकुंभ में दूसरी बार डुबकी लगाने के बाद सीएम भजनलाल कैबिनेट की मीटिंग लेंगे. आज जिसमें कई मुद्दों पर चर्चा के साथ ही दिल्ली विधानसभा के रिजल्ट पर भी नजर रहेगी. जहां भजनलाल सरकार ने प्रचार प्रसार किया था.
इससे पहले राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र 19 फरवरी तक के लिए स्धगित है. राज्यपाल के अभिभाषण पर सीएम भजनलाल के जवाब ने कल विपक्ष को चुप करा दिया. ये पहली बार रहा है जब सीएम भजनलाल विधानसभा में विपक्ष पर इतने आक्रामक नजर आए थे.
राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा पूरी कैबिनेट के साथ आज महाकुंभ में दूसरी बार स्नान करेंगे और फिर राजस्थान मंडप में कैबिनेट मीटिंग होगी. जिसमें प्रदेश से जुड़े कई मुद्दों के साथ ही दिल्ली विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर भी नजर रहेगी. जिसमें बीजेपी अपनी जीत का दावा करती आ रही है..
इससे पहले कल प्रदेश की डिप्टी सीएम दीया कुमारी ने भी दिल्ली विधानसभा चुनावों में पूर्ण बहुमत का दावा किया था. वैसे सिर्फ दीया कुमारी ही नहीं बल्कि पूर्व सीएम वसुंधरा राजे भी दिल्ली में विधानसभा चुनाव के रिजल्ट पर पूछे गये सवाल पर जीत का दावा करने के साथ ही. ये भी कह चुकी हैं कि 'दिल्ली में इस बार दो आपदा, बीजेपी ही जीतेगी.