Rajasthan Politics: डोटासरा पर CM भजनलाल का पलटवार, पूछा- मोरिया किसको और कितनी बार कहा?
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2636931

Rajasthan Politics: डोटासरा पर CM भजनलाल का पलटवार, पूछा- मोरिया किसको और कितनी बार कहा?

Rajasthan Politics: राजस्थान विधानसभा बजट सत्र में सीएम भजनलाल शर्मा ने राज्यपाल के अभिभाषण के बाद अपने जवाब दिए. इसमें उन्होंने कांग्रेस प्रदेशध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर तीखा हमला किया.

Rajasthan Politics: डोटासरा पर CM भजनलाल का पलटवार, पूछा- मोरिया किसको और कितनी बार कहा?

Rajasthan Politics: शुक्रवार को राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राजस्थान कांग्रेस पीसीसी अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर जवाब देते हुए तंज कसा. विधानसभा के बजट सत्र में मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने गोविंद सिंह डोटासरा पर पलटवार करते हुए कहा कि डोटासरा जी जहां भी जाते हैं, गमछा लहराते हैं और पार्टी के हरवा के आ जाते हैं. हरियाणा भी गए थे, वहां क्या हुआ, सबने देखा. 

मुख्यमंत्री ने कांग्रेस नेता पर तीखा हमला करते हुए कहा कि- उपचुनाव में भी नेता जी बड़ा गमछा हिला रहे थे. वहां मोरिया इन्होंने किसको बोला. कितनी बार बोला. एक जिले का नहीं 6 संभाग चुनाव था. राजस्थान की जनता ने गोविंद डोटासरा को आइना दिखा दिया. हरियाणा में भी इनकी करारी हार हुई. अब दिल्ली का परिणाम भी देख लें.

सीएम भजनलाल शर्मा ने कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा पर दलित नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली को न बोलने देने के आरोप लगाए. सीएम ने कहा कि डोटासरा को काफई कुछ सुनना पड़ता इसलिए नेता प्रतिपक्ष जूली को भी उन्होंने साइड कर दिया.

सीएम ने भाषण देते हुए सदन में विपक्ष के रवैये पर सवाल खड़े कर दिए. सीएम ने कहा कि 'विपक्ष का रवैया खिसियानी बिल्ली नोचने वाला हो गया है, खिसियानी बिल्ली केवल खंबा नोच सकती है और यह वही काम यहां विपक्ष कर रहा हैं. 

भजनलाल शर्मा ने कहा कि मैं सदन को अवगत कराना चाहूंगा कि, कांग्रेस सरकार 2180 करोड़ की उधारी हम पर छोड़ कर गई, हमने 4000 करोड़ से अधिक का भुगतान पंचायती राज संस्थाओं को कर दिया है. जिनके काले कारनामे होते हैं वह कभी सामना नहीं कर सकते. मुझे पूर्ण विश्वास है कि हम रिफाइनरी को भी इसी साल शुरू कर देंगे.

Trending news