Alwar News: अंधविश्वास ने शख्स को बनाया कंगाल... घर में गड़ा धन निकालने को कहकर ठगों ने ठगे 31 लाख रुपये
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637045

Alwar News: अंधविश्वास ने शख्स को बनाया कंगाल... घर में गड़ा धन निकालने को कहकर ठगों ने ठगे 31 लाख रुपये

Alwar News: अलवर में रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा पुलिस ने गड़ा धन निकालने की एवज में 31 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया है. सगण निवासी असरफ पुत्र जहाज खां ने मामला दर्ज कराया कि एक अनजान व्यक्ति घर में गड़ा हुआ धन निकालने को कहकर पैसे हड़प लिए. 

 

Alwar News

Alwar News: राजस्थान के अलवर में रामगढ़ क्षेत्र के नौगांवा पुलिस ने गड़ा धन निकालने की एवज में 31 लाख की ठगी का मामला दर्ज किया है. रसगण निवासी असरफ पुत्र जहाज खां ने मामला दर्ज कराया कि 4 माह पूर्व एक अनजान व्यक्ति दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे से गांव रसगण में आया और रास्ता भटकने की बात कहकर मदद करने की बात कही. 

यह भी पढ़ें- Dausa News: गोद भराई की रस्म और दहेज प्रथा को ओपन किया तो देना पड़ेगा एक लाख का जुर्माना! महापंचायत में सुनाया गया फैसला

 

उन्होंने उसे चाय-पानी पिलाया, तो उस व्यक्ति ने उन्हें बताया कि वो तंत्र विद्या से गड़ा हुआ धन निकालने का काम करता है. मैंने उनसे कहा कि मेरे घर में भी गड़ा हुआ धन है. फिर उस अनजान व्यक्ति ने कहा कि मैं तेरे घर में गड़ा हुआ धन निकाल दूंगा. उसके बाद उसने कहा कि मेरे उस्ताद से आपकी बात करवाता हूं. 

जो बड़ा अलीम है. उससे मेरी बात कराई गई. उसने भी मुझे झांसे में ले लिया और कहा कि यह गड़ा धन निकालने का तंत्र-मंत्र से कार्य करता है. फिर वह यूपी की किसी दरगाह का पता देकर वापस चला गया. फिर उसका फोन आया और मुझसे गड़ा धन निकालने के लिए तंत्र-मंत्र का सामान बाजार से मंगवाया. 

फिर वह बस से तीन व्यक्ति नौगांवा आए और उनको लेने के लिए मैं नौगांवा पहुंचा. उसके बाद रसगण गांव में आकर तंत्र विद्या का ढोंग करने लगे. उन्होंने एकदम से धुंआ दिखा कर मुझे एक सांप और धन दिखाया. फिर उन्होंने 1 लाख 86 हजार 786 रुपये गढ्ढे में रखने के लिए मांगे और निकले धन को संदूक में रखने व 40 दिन तक नहीं खोलने को कहा. 

बाद में 6 फरवरी 2025 को दिल्ली बुलाकर 19 लाख 86 हजार 786 की रकम मांगी. उसके बाद में एक्सीडेंट और पैसों को पुलिस की ओर से पकडे़ जाने की झूठी कहानी बनाते हुए 8 लाख 50 हजार की मांग की. पैसे नहीं देने पर सारा पैसा जब्त करने की धमकी दी. इस तरह 31 लाख हड़प लिए. 

2 महीने बाद मैंने संदूक खोलकर देखी, तो उसमें एक मटके के अंदर मिटटी भरी हुई थी. जिसे देखकर मैं दंग रह गया. मैंने पैसे रिश्तेदार व कर्ज पर लेकर उनको दिए. जिनको वह हड़प गए. थाना अधिकारी अजीत बड़सरा ने दी गई रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया. पुलिस इस मामले की हर एंगल से जांच कर रही है.

Trending news