Karauli News: वमनपुरा गांव के पास दो टेंपो की टक्कर में सात से अधिक लोग घायल हो गए. एक गंभीर घायल को जयपुर रैफर किया गया, बाकी करौली अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने ओवरलोड वाहनों पर कार्रवाई कर चालान किए और चालकों को समझाइश दी. जांच जारी है.
Trending Photos
Rajasthan News: कैला देवी मार्ग स्थित वमनपुरा गांव के पास दो टेंपो में टक्कर हो गई. दुर्घटना में टेंपो सवार आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को विभिन्न साधनों के माध्यम से करौली अस्पताल लाया गया, जहां से एक घायल को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया. शेष घायलों का करौली अस्पताल में उपचार चल रहा है. मामचारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
मामचारी थाना अधिकारी अबजीत कुमार ने बताया कि नादौती के मिलक सराय निवासी कालूराम पुत्र भरोसी एक टेंपो से कैला देवी की तरफ जा रहा था. जबकि दूसरे टेंपो से जीतू कश्यप निवासी अरब का पुरा अपने अन्य परिवार जनों के साथ करौली से शादी की खरीददारी करने जा रहा था. परिवार में एक मार्च की शादी है. इस दौरान वमनपुरा थाने के पास दोनों टेंपो में टक्कर हो गई. दुर्घटना में टेंपो सवार सात से अधिक लोग घायल हो गए.
घायलों को विभिन्न वाहनों की मदद से करौली अस्पताल पहुंचाया गया. जहां से कालूराम को गंभीर अवस्था में जयपुर रैफर कर दिया, जबकि जीतू कश्यप उम्र 22 साल, ढकेली देवी उम्र 65 साल, गुड़िया 18 साल, दीना 48 साल, पिंटी उम्र 25 साल, गौरव 20 साल को उपचार के लिए करौली अस्पताल में भर्ती कराया है, जहां घायलों का उपचार जारी है. मामचारी थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है. मामचारी थाना अधिकारी ने बताया कि पुलिस द्वारा करीब एक दर्जन ओवरलोड वाहनों के चालान किए गए और जुर्माना वसूला है. साथ ही वाहन चालकों से ओवरलोडिंग नहीं करने को लेकर समझाइश की है.
ये भी पढ़ें- Jalore News: सांचौर पुलिस का नकली व मिलावटी घी बेचने वालों पर चला चाबुक