Udaipur News: राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किया हंगामा, गेट बंद कर की नारेबाजी
Advertisement
trendingNow1/india/rajasthan/rajasthan2637180

Udaipur News: राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में छात्राओं ने किया हंगामा, गेट बंद कर की नारेबाजी

Udaipur News: उदयपुर में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रही छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की. 

 

Udaipur News

Udaipur News: राजस्थान के उदयपुर में राजकीय मीरा कन्या महाविद्यालय में आज छात्रों ने जमकर हंगामा किया. हंगामा कर रही छात्राओं ने महाविद्यालय के गेट बंद कर जमकर नारेबाजी की. दरअसल इन सभी छात्राओं ने वर्ष 2021-22 और 2022-23 में 12वीं कक्षा उत्तीर्ण की थी और सरकार की स्कूटी योजनाओं की लाभार्थी छात्राएं हैं.

यह भी पढ़ें- अंधविश्वास ने शख्स को बनाया कंगाल... घर में गड़ा धन निकालने को कहकर ठगों ने...

लेकिन इन्हें अभी तक स्कूटी प्रदान नहीं की गई. जबकि विश्वविद्यालय परिसर में ही 500 से अधिक स्कूटी पड़ी हुई है. प्रदर्शन कर रही छात्रों का कहना है कि उन्होंने कई बार कॉलेज प्रबंधन के साथ में जिले के आला अधिकारियों को भी स्कूटी देने के लिए गुहार लगाई, लेकिन उनको अभी तक स्कूटी नहीं दी गई है. 

ऐसे में उन्हें मजबूरन कॉलेज में प्रदर्शन करना पड़ रहा है. वहीं छात्राओं के प्रदर्शन के दौरान कॉलेज की प्राचार्य विश्वविद्यालय के गेट के वहां पहुंचे और उन्होंने समझाईश कर छात्राओं को शांत किया. पूरे मामले में कॉलेज प्राचार्य का कहना है कि उन्हें सरकार से निर्देश मिलने के बाद ही वह लाभार्थी छात्रों को स्कूटी प्रदान करेंगे.

पढ़ें उदयपुर की एक और बड़ी खबर

पाकिस्तान से हिंगलाज माता की ज्योत लेकर भक्तों का एक दल आज उदयपुर पहुंचा. माता की ज्योत लेकर पहुंचे दल में महंत, साध्वी सहित अन्य लोग मौजूद थे. जिनका पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया. फिर ज्योत को शोभायात्रा के साथ उदयपुर के प्राचीन मेलडी माता मंदिर लाया गया. 

शोभायात्रा उदियापोल चौराहे से बस स्टैंड चौराहे से शुरू हुई. जो विभिन्न मार्गों से होते हुए मेलडी माता के मंदिर पहुंची, जिसमें घोड़े, बैंड से माताजी का रथ के साथ भक्त शामिल थे. ज्योत को नवनिर्मित मंदिर में ले जाया गया. जहां पर 108 कुंड देवी महायज्ञ में 108 हवन कुंड, जिसमें 108 किलो स्वदेशी गाय के शुद्ध घी की आहुतियां दी गई.

Trending news