Jaipur News: राजस्थान के पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद के लिए 6500 पदों पर भर्ती होगी. गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दी है.
Trending Photos
Jaipur News: राजस्थान के पुलिस विभाग में बंपर वैकेंसी निकली है. पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल पद के लिए 6500 पदों पर भर्ती होगी. गृह विभाग ने इसकी मंजूरी दी है. जल्द इन भर्तियों के लिए नॉटिफिकेशन जारी किया जाएगा. साथ ही भर्ती प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी.
सरकार ने पुलिस कॉन्स्टेबल भर्ती के लिए वित्तीय स्वीकृति को भी जारी कर दिया है. वहीं पुलिस विभाग में भर्ती और पदोन्नति बोर्ड के अतिरिक्त महानिदेशक विपिन कुमार पांडेय ने आरएसी बटालियन, जयपुर और जोधपुर पुलिस कमिश्नरेट के साथ ही प्रदेश के सभी पुलिस अधीक्षकों को पत्र भेज दिया है. इसमें उन्होंने जिलेवार पुलिस कॉन्स्टेबल के रिक्त पदों की जानकारी देने को कहा है.
राजस्थान के पुलिस विभाग में कॉन्स्टेबल के 6500 पदों पर भर्ती कई पड़ाव को पास करने के बाद की जाएगी. इसके लिए रिटन टेस्ट, फिजिकल टेस्ट और डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन किया जाएगा. रिटन टेस्ट में शॉर्टलिस्ट अभ्यर्थी फिजिकल टेस्ट देने के पात्र होंगे. वहीं जो फिजिकल टेस्ट क्लियर करेंगे उन अभ्यर्थियों को डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा. उसके बाद फाइनल मेरिट लिस्ट तैयार कर जारी की जाएगी.
कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा यानी CET सेकेंडरी लेवल पास करने वाले अभ्यर्थी ही इस के लिए आवेदन करने के योग्य माने जाएंगे. पिछले दिनों कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा CET का आयोजन किया गया था. इस परीक्षा के पात्र अभ्यर्थी ही अब भविष्य में होने वाली कॉन्स्टेबल भर्ती परीक्षा को लिए फॉर्म भर पाएंगे.
बता दें कि भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए उम्मीदवार की उम्र 18 से 28 साल होना आवश्यक है. वहीं आरक्षित श्रेणी को 28 साल से ज्यादा का होने पर भी भर्ती प्रक्रिया में शामिल किया जाएगा.