Kota News: कोटा ग्रामीण के बपावर CHC में मरीज के परिजनों ने डॉक्टर पर नशे में गाली-गलौज और तोड़फोड़ का आरोप लगाकर हंगामा कर दिया. पुलिस ने डॉक्टर को मेडिकल जांच के लिए भेजा. दोनों पक्षों ने शिकायत दर्ज कराई, पुलिस जांच जारी.
Trending Photos
Rajasthan News: कोटा ग्रामीण के बपावर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (CHC) में सोमवार को जमकर हंगामा हुआ. मरीज के परिजनों ने ड्यूटी पर तैनात डॉक्टर पर शराब के नशे में गाली-गलौज करने और अभद्र व्यवहार करने का आरोप लगाया. मामला बढ़ता देख अस्पताल में भीड़ जमा हो गई, जिससे माहौल तनावपूर्ण हो गया.
मरीज के परिजन भोजराज का आरोप है कि वह अपनी पत्नी को दिखाने अस्पताल पहुंचे थे. जब उन्होंने डॉक्टर विपिन गुप्ता को रिपोर्ट देखकर इलाज लिखने को कहा तो डॉक्टर अचानक भड़क गए और अपशब्द कहने लगे. भोजराज का दावा है कि डॉक्टर नशे में थे और गुस्से में टेबल पर रखा खाना भी फेंक दिया. इतना ही नहीं, उन्होंने अपने ही चेंबर में तोड़फोड़ कर दी, जिससे मरीज और उनके परिजनों में दहशत फैल गई.
घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और हालात को नियंत्रित किया. पुलिस ने डॉक्टर को मेडिकल जांच के लिए अस्पताल ले जाया, ताकि शराब पीने के आरोपों की पुष्टि हो सके. हंगामे की गंभीरता को देखते हुए सांगोद एसडीएम भी घटनास्थल पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया.
डॉक्टर विपिन गुप्ता ने सभी आरोपों को निराधार बताया. उन्होंने कहा कि पुलिसकर्मी एमएलसी (मेडिको-लीगल केस) के लिए आए थे, तभी अचानक एक व्यक्ति हथियार लेकर सामने आ गया, जिससे वह डरकर भागे. फिलहाल, दोनों पक्षों ने थाने में शिकायत दर्ज कराई है. बपावर थाना पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है और मेडिकल रिपोर्ट का इंतजार कर रही है, जिससे सच्चाई सामने आ सके.
ये भी पढ़ें- Rajasthan Crime: घूंघट की आड़ में कर दिया बड़ा कांड, महिलाओं के बीच जाकर...
Reported By- राजेंद्र शर्मा